फ्रान्स के ‘लिऑन’ में आतंकी हमला – १३ लोग जख्मी

Third World Warपैरिस: फ्रान्स में तीसरे क्रमांक के शहर के तौर पर पहचाने जानेवाले लियोन में हुए आतंकवादी हमले में १३ लोग जख्मी हुए हैं| शुक्रवार की शाम लियोन के प्रसिद्ध विक्टर हुगो स्ट्रीट पर संदिग्ध आतंकवादी ने पार्सल बम का विस्फोट किया| रविवार को यूरोपीय संसद के लिए होनेवाला चुनाव एवं पिछले महीने में आयएस का प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी ने चेतावनी देने की पृष्ठभूमि पर हुए इस विस्फोट ने खलबली मची है|

शुक्रवार की शाम करीबन साढ़े पांच बजे लियोन में विक्टर युगो स्ट्रीट पर तेज आवाज के साथ जोरदार विस्फोट हुआ| इस विस्फोट से आसपास की इमारत और गाड़ियों की कांच टूटी| रास्ते पर चलनेवाले लोगों के साथ १३ लोग इस विस्फोट में जख्मी हुए| जिसमें एक छोटी लड़की का समावेश है| बम बनाने के लिए स्क्रू, नट, एवं बोल्ट का उपयोग होने की बात सामने आई है|

विस्फोट के बाद फ्रान्स के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रोन ने हमले की पुष्टि की है और पैरिस की यंत्रणा ने यह हमला आतंकवादी तरीके का होने का बयान दिया है| हमले के बाद पहुंची सुरक्षा यंत्रणा ने पास के हिस्से से दो बैग बरामद करने की बात कही जा रही है| हमले की जांच करने वाली यंत्रणा ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आतंकवादियों के छायाचित्र जारी किए हैं और उसे पकड़ने के लिए सहायता करने का आवाहन किया है|

वर्ष २०१५ से फ्रान्स में लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं| जिनमें लगभग २५० से अधिक नागरिकों को जान गंवानी पडी है| इनमें अधिकतम हमलो में आयएस आतंकवादी संगठन का हाथ होने की बात सिद्ध हुई है और हमले करने के लिए शरणार्थियों का उपयोग होने की बात उजागर हुई है| आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने के लिए फ्रान्स ने देश के महत्वपूर्ण शहरों में लष्कर तैनात किए हैं| पर यह तैनाती भी हमलें रोकने में असफल होने की बात लियोन में हुए इस विस्फोट से सिद्ध हो रही है|

पिछले महीने में आयएस का प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी ने फ्रान्स के साथ मित्र देशों पर हमले करने की चेतावनी दी थी| पश्चिम अफ्रीका में आयएस के आतंकवादियों ने पहल करते हुए फ्रान्स के साथ यूरोपीय देशों को लक्ष्य करें, ऐसा बगदादी ने अपने चेतावनी में कहा था| जिसकी वजह से लियोन में हुए हमले के पीछे यह चेतावनी हो सकती है, ऐसी आशंका जताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.