सोमालिया के संघर्ष में ७० से अधिक लोगों की बलि – ‘अल शबाब’ ने किया लष्करी अड्डे पर बडा हमला

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमोगादिशु: सोमालिया में सेना ने आतंकी अड्डों पर किए हवाई हमलों में २१ आतंकी मारे जाने की बात कही जा रही है| बुधवार के दिन ‘अल शबाब’ के आतंकियों ने लष्करी अड्डे पर किए हमलें का जवाब देने के लिए यह हवाई हमलें किए गए| ‘अल शबाब’ के लष्करी अड्डों पर हुए हमले में सोमालियन सेना के ५० से अधिक सैनिकों की बलि गई थी| अल शबाब ने लष्करी अड्डे पर किया यह सबसे बडा आतंकी हमला होने की बात कही जा रही है|

गुरूवार देर से सोमाली सेना और अफ्रीकन युनियन मिशन इन सोमालिया ने दक्षिणी सोमालिया में ‘लोअर शैबेल’ में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया| इस दौरान मुबारक शहर में अल शबाब के अड्डे पर हवाई हमला किया गया| इस हमले में अल शबाब के २० से भी अधिक आतंकी मारे गए है और ३७ आतंकी जख्मी हुए| मुबारक के साथ ही जनाले में अल शबाब ने बनाए ठिकाने पर भी हवाई हमला किया गया| लेकिन, इस हमले में हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त नही हो सकी|

सोमाली सेना और अफ्रीकन युनियन मिशन इन सोमालिया ने किए हमलें नई आतंकविरोधी मुहीम की आक्रामक शुरूआत होने की बात समझी जा रही है| इस मुहीम के पीछे अल शबाब ने ‘औधिगल’ के लष्करी ठिकाने पर किया बडा हमला कारण होने की बात कही जा रही है| अल शबाब के दो आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाडियों की सहायता से आत्मघाती हमला करके इन हमलों की शुरूआत की|

विस्फोट के बाद हुई गडबडाहट में अल शबाब के आतंकियों ने सेना के अड्डे पर गोलिबारी और रॉकेटस् का हमला शुरू किया| विस्फोट और उसके बाद हुए हमले में लगभग ५० सैनिक मारे जाने का दावा अल शबाब ने किया है| अपने सीर्फ दो जन आत्मघाती हमले में मारे गए जानकारी अल शबाब के प्रवक्ता ने दी है| लेकिन सेना ने अल शबाब का यह दावा ठुकराया है और इस दौरान हुई मुठभेड में कई आतंकियों के मारे जाने की बात भी कही है|

लष्करी अड्डे पर विस्फोट करवाकर इतनी बडी तादाद में सैनिकों की बलि जाने की इस वर्ष की यह पहली ही घटना साबित हुई हे| पिछले वर्ष में अल शबाब ने सोमालिया के लष्करी ठिकानों पर बडे हमलें किए थे| इन हमलों में ८० से भी अधिक सैनिक मारे गए थए| लेकिन, सीफ एक ही हमलें में ५० सैनिक खोना सोमालिया की सेना के लिए बडा झटका होने की बात समझी जा रही है|

पिछले महीने में ही अल शबाब ने सोमालिया में किए आतंकी हमले में २६ लोग मारे गए थे और ५० से भी अधिक लोग जख्मी हुए थे| अल शबाब के आतंकियों ने किसमायो शहर के एक होटल के बाहर कार बम का विस्फोट करवाकर हमला भी किया था| इस हमले में विदेशी लोगों को भी लक्ष्य किया गया था|

सोमालिया से अल शबाब को खतम करने के दावे कई बार किए गए है, फिर भी यह आतंकी संगठन बडे हमलें करके अपनी बढती ताकद दिखा रही है| सोमालिया में स्थानिय सेना के साथ ही अफ्रीकन युनियन का भी स्वतंत्र लष्करी दल तैनात है| उसी समय अमरिका ने भी सोमालिया में आतंकविरोधी कार्रवाई का दायरा बढाया है| पिछले सात महीनों में अमरिका ने अल शबाब एवं आईएस के अड्डों पर लगभग ४७ ड्रोन हमलें किए है और इन हमलों में लगभग १०० से भी आतंकियों को ढेर किया है| लेकिन, फीर भी यह खतरा अभी खतम नही हुआ है, यही बात इस नए हमले से स्पष्ट होती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.