अमरिकी बांड में किए निवेष का चीन हथियारों की तरह इस्तेमाल करने की संभावना – अमरिका के प्रख्यात निवेशक ‘रे डैलिओ’ का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/बीजिंग – अमरिका और चीन में शुरू व्यापारयुद्ध नजदिकी समय में खतम होने के आसार नही है और चीन इस व्यापारयुद्ध में अमरिकी बांड का हथियारों की तरह इस्तेमाल करेगा, यह इशारा दिया है अमरिका के ख्यातनाम निवेशक रे डैलिओ वे| पिछले कुछ महीनों में चीन लगातार अमरिकी डॉलर्स की बिक्री कर रहा है, इस ओर भी डैलिओ ने ध्यान आकर्षित किया है| साथ ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापारयुद्ध की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था काफी खराब स्थिति में पहुंचने का दावा किया है|

पिछले वर्ष अक्टुबर महीने में चीन ने यकायक तीन अरब डॉलर्स के अमरिकी बांड की बिक्री करके खलबली उडाई थी| चीन ने इस तरह इतनी बडी तादाद में अमरिकी बांड की बिक्री करने की पिछले १४ वर्षों में यह सीर्फ तिसरीं घटना साबित हुई थी| चीन का यह निर्णय यानी अमरिका के लिए ‘वॉर्निंग शॉट’ होने की प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही थी| इससे पहले चीन ने वर्ष २०१६ में १०० अरब डॉलर्स से भी अधिक रकम के अमरिकी बांड की बिक्री की थी|

चीन के भंडार में करीबन तीन लाख करोड डॉलर्स से भी अधिक रकम जमा है और इसमें अमरिकी डॉलर्स के रूप में रखे बांड का हिस्सा लगभग १.११ लाख करोड डॉलर्स इतना है| अमरिका के साथ शुरू व्यापारयुद्ध में जवाब देने के लिए चीन अमरिकी बांड की ब्रिक्री कर सकता है, यह इशारा चीन की सरकारी वृत्तसंस्था, समाचार पत्र एवं विश्‍लेषक लगातार दे रहे थे| लेकिन, चीन ने इस विषय पर अभी तक किसी भी प्रकार का जवाब दर्ज नही किया था|

लेकिन, अमरिका के ख्यातनाम निवेशक ने इस बात पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और डैलिओ का इशारा उसी के संकेत है| ‘अमरिका और चीन के संबंध सीर्फ व्यापारी नही है, बल्कि कर्ज पानेवाला और देनेवाला इस स्वरूप के भी है| यह बात सबसे खतरनाक साबित हो सकती है’, यह इशारा उन्होंने दिया है| जैसे जैसे व्यापार युद्ध तीव्र होता जाएगा वेसे वैसे दोनो बाजू से एक दुसरे का ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने की कोशिश होगी, इन शब्दों में डैलिओ ने चीन बांड की बिक्री करने का विकल्प इस्तेमाल कर सकता है, यह एहसास दिलाने की कोशिश की है|

इस दौरान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापारयुद्ध के कारण चीन की अर्थव्यवस्था प्रति दिन और भी खराब होने का दावा किया| साथ ही व्यापारयुद्ध जैसे लंबा चलता रहे गा वैसे अमरिका की स्थिति और भी मजबूत होती रहेगी, यह वक्तव्य भी ट्रम्प ने किया| इसी बीच अमरिका ने लगाए करों ने चीन को झटका देना शुरू किया है, यह भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.