ईरान से सौदी की रक्षा करने का जिम्मा नाटो उठाए – अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर का निवेदन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध: ‘खाडी क्षेत्र में ईरान की गतिविधियां सौदी अरब एवं इस क्षेत्र के अन्य देशों की सुरक्षा के लिए खतरा है| यह ध्यान में रखकर नाटो ने सौदी एवं अन्य अरब देशों की सुरक्षा का जिम्मा उठाए, यह निवेदन अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने किया है| सौदी अरब की यात्रा के दौरान राजे सलमान के साथ हुई बातचीत में रक्षामंत्री एस्पर ने यह कहा है की, नाटो की बैठक में हम यह मुद्दा रखेंगे| इसके बाद अमरिकी रक्षामंत्री ने सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से भी भेंट की|

कुछ दिन पहले अमरिका ने घोषित किया था उसके अनुसार अमरिकी सैनिक और पैट्रियॉट यंत्रणा सौदी में तैनात की गई है| इस पृष्ठभूमि पर सौदी की यात्रा करके रक्षामंत्री एस्पर ने राजे सलमान से भेंट की| इस यात्रा के बाद अमरिका के रक्षामंत्री यूरोपिय देशों की यात्रा करेंगे| साथ ही नाटो सदस्य देशों की बैठक में भी एस्पर मौजूद रहेंगे| इस बैठक में सौदी और अरब देशों के ईंधन संबंधी हितसंबंधों पर हुए हमलों का मुद्दा उपस्थित करेंगे, यह बात एस्पर ने राजे सलमान के साथ हुई बातचीत में कही|

यूरोपिय देशों को बडी तादाद में ईंधन प्रदान करनेवाले सौदी और अरब देशों की सुरक्षा का जिम्मा नाटो को उठाना चाहिए, यह सुझाव भी रखेंगे, ऐसा एस्पर ने कहा| इसके बाद एस्पर ने सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से भेंट करके दोनों देशों के सामरिक सहयोग पर बातचीत की| इस बातचीत का ब्यौरा अभी प्रसिद्ध नही हुआ है| इस बातचीत से पहले सौदी अरब के कैबिनेट की विशेष बैठक हुई| इस बैठक में खाडी क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त करने पर बातचीत होने की जानकारी स्थानिय माध्यमों ने प्रसिद्ध की है| इसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुद्दा भी आगे रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.