मेक्सिकन ‘ड्रग कार्टेल्स’ की समांतर सरकार ध्वस्त करने की जरूरत – अमरिकी राजदूत का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मेक्सिको सिटी/वॉशिंगटन – ‘मेक्सिको के कई हिस्सों में नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे ड्रग कार्टेल्स समांतर सरकार चलाते दिख रहे है| उपरी बाजू सब कुछ ठिक शुरू होने की बात दिख रही है, फिर भी इन कार्टेल्स के प्रभाव को चुनौती देना मुमकिन नही| एक सार्वभूम देश में इस तरह कार्टेल्स के प्रभाव में होनेवाले क्षेत्र में बढोतरी होना बर्दाश्त नही कर सकते| मेक्सिको के भविष्य के लिए यह अहम बात है| यदि अभी इन कार्टेल्स को तबाह करने के लिए संघर्ष नही किया तो स्थिति और भी गंभीर होगी’, यह चेतावनी मेक्सिको में नियुक्त अमरिकी राजदूत क्रिस्तोफर लैंण्डो ने दी है|

पिछले कुछ महीनों में मेक्सिको में मौजूद ड्रग कार्टेल्स की हिंसा नियंत्रण के बाहर जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है| अक्टुबर महीने में सिनालोआ में हुई घटना में ‘ड्रग कार्टेल्स’ से जुडे सदस्यों ने अपने प्रमुख को रिहा करने के लिए पूरे शहर को बंदी बनाया था| इस घटना से मेक्सिकन सरकार पर कडी आलोचना हुई थी| इसके बाद इस महिने के शुरू में ‘चिहुआहुआ’ प्रांत में अमरिकी परिवार के नौ सदस्यों की बडी क्रूरता से हत्या की गई थी|

लगातार हुई इन घटनाओं ने मेक्सिको को दहला दिया है और सरकार की विश्‍वासार्हता खतरें मैं है| मेक्सिको के राष्ट्राध्यक्ष एंद्रास ओब्राडोर की प्रतिमा को इन घटनाओं से बडा झटका लगा है और उनपर कडी आलोचना हो रही है| मेक्सिकन राष्ट्राध्यक्ष ने लगातार कार्टेल्स के विरोध में कार्रवाई करने का वादा किया हो, फिर भी उनकी हिंसा रोकने में वह बिल्कुल नाकाम हुए है| इस पृष्ठभूमि पर अब अमरिका ने अधिक आक्रामक भूमिका अपनाना शुरू किया है और अमरिकी राजदूत ने दिया इशारा इसी का हिस्सा है|

कुछ दिन पहले अमरिकी परिवार की हत्या होने के बाद राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको में हस्तक्षेप करने का संकेत दिया था| मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहे गिरोह के विरोध विरोध में ‘युद्ध’ करने का यही समय है, यह ऐलान भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया था| मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहे गिरोह यानी ‘मॉन्सटर्स’ यानी राक्षस होने का जिक्र भी उन्होंने किया था| इस दौरान ‘ड्रग कार्टेल्स’ के विरोध में युद्ध करने के लिए अमरिका सभी तरह की सहायता करेगी, यह वादा भी ट्रम्प ने किया था|

अमरिकी संसद ने प्रसिद्ध किए एक रपट के अनुसार पिछले १२ वर्षों में मेक्सिको में हुई हत्याओं में से डेढ लाख से भी अधिक हत्या मात्र नशिले पदार्थों की तस्करी से जुडे अपराधिक गिरोह से संबंधित थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.