मेक्सिको के ‘ड्रग कार्टेल’ की ‘कलिएकन’ शहर में भारी हरकतें – पांच लोगों की मौत, २१ जख्मी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमेक्सिको सिटी – मेक्सिको में नशिले पदार्थों को व्यापार करनेवाली अपराधिक गिरोह (कार्टेल) ने किए हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और २१ लोग जख्मीं हुए है| मेक्सिको के पश्‍चिमी हिस्से में ‘कलिएकन’ शहर में हुई इस घटना से मेक्सिको में कानून एवं व्यवस्था और ड्रग कार्टेल के प्रभाव का मुद्दा फिर से चर्चा में आया है| तीन दिन पहले ही मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार करनेवाले गिरोह ने पुलिस पर हमला करके १९ लोगों की हत्या की थी|

गुरुवार के दिन मेक्सिको में ‘नैशनल गार्ड’ का अंग होनेवाला पुलिस दल कलिएकन शहर में गश्त कर रहा था| इस दौरान एक घर से इस दल पर जोरदारी गोलीबारी हुई| इस गोलीबारी को जवाब देते देते पुलिस ने वर्णित घर में प्रवेश किया| इस घर में मेक्सिको के सबसे बडे ड्रग कार्टेल का प्रमुख एल चैपो का लडका ओविदिओ गझमेन छिपकर बैठा हुआ पाया गया| लेकिन, यह बात उजागर होने के बाद ड्रग कार्टेल के सदस्यों ने इस घर को घिराव किया|

साथ ही एल चैपो के गिरोह के सदस्यों ने शहर के अन्य हिस्सों में भी हिंसा शुरू की| इसमें कुछ गाडियों को आग लगाई गई एवं रास्तेपर एवं घरों में धुंवाधार गोलीयां बरसाई गई| शहर के पुलिस एवं लष्करी दलों पर भी हमलें की की कोशिश होने की जानकारी सामने आ रही है| ड्रग कार्टेल के सदस्यों ने कुछ हिस्सों में विस्फोट करवाने की जानकारी सूत्रों ने दी|

कुछ घंटे बाद भी हिंसा रोकना मुमकिन ना होने पर नैशनल गार्ड एवं अन्य यंत्रणाओं ने पीछे हटकर एल चैपो का लडका ओविदिओ गझमेन एवं उसके सहयोगियों को रिहा करने का निर्णय किया| उनकी रिहाई के बाद भी शहर में कुछ देर तक हिंसा शुरू रही, यह दावा स्थानिय माध्यमों ने किया है| ओविदिओ गझमेन के पास फिलहाल एल चैपो गिरोह की जिम्मेदारी होने की बात कही जा रही है| उसके विरोध में कई अपराध दर्ज है और अमरिका ने भी उसके विरोध में वॉरंट जारी किया है| 

गझमेन के विरोध में की कार्रवाई नाकाम होने से मेक्सिको की कानून व्यवस्था और सुरक्षा यंत्रणा की क्षमता का मुद्दा फिर से चर्चा में आया है| कुछ महीनों पहले एल चैपो को अमरिका के जेल में बंद किया गया था| लेकिन, इसके बाद भी उसका गिरोह ‘सिनालोआ कार्टेल’ सक्रिय है और मेक्सिको के शहर को बंधक बनाने की ताकद रखती है, यही बात गुरूवार की घटना से दिखाई पडी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.