ईरान का आदेश होते ही लेबनान और गोलान से इस्रायल पर हमलें करेंगे – हिजबुल्लाह के कमांडर की धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत – ‘हम सीरिया में शुरू युद्ध खतम होने की प्रतिक्षा कर रहे है| इसके आगे हिजबुल्लाह का युद्ध इस्रायल के विरोध में होगा| ईरान का आदेश होते ही लेबनान और गोलान की सीमा से इस्रायल के विरोध में मोर्चा खोलेंगे’, यह धमकी सीरिया में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर ने दी है| अमरिका के एक समाचार पत्र से बातचीत करने के दौरान हिजबुल्लाह के कमांडर ने यह जानकारी दी|

अमरिका ने लगाए प्रतिबंधों का हिजबुल्लाह पर परीणाम हो रहा है, यह बात भी इस कमांडर ने मुलाकात के दौरान स्वीकारी| लेकिन, इन प्रतिबंधों के बावजूद हिजबुल्लाह ने इसके आगे के संघर्ष की तैयारी की है, यह भी इस कमांडर ने कहा| सीरिया का संघर्ष जल्द ही खतम होगा, यह दावा इस कमांडर ने किया| यह संघर्ष खतम होने के बाद और ईरान का आदेश प्राप्त होते ही हिजबुल्लाह इस्रायल के विरोध में नया संघर्ष शुरू करेगा, ऐसा इस कमांडर ने स्पष्ट किया|

इस दौरान हिजबुल्लाह इस्रायल के विरोध में दो मोर्चों पर संघर्ष शुरू करेगा| लेबनान के दक्षिणी सीमा के निकट हिजबुल्लाह की कार्रवाई जारी रहेगी और सीरिया के गोलान से भी हिजबुल्लाह इस्रायल पर हमलें करेगा, ऐसा इस कमांडर ने मुलाकात के दौरान कहा है| सीरिया के गोलान में अल कुसैर, याबरौद, अल झबादानी और ताल कलख में हिजबुल्लाह ने सीरियन सेना के साथ अड्डे बनाए है, यह बताकर हिजबुल्लाह के इस कमांडर ने सनसनी फैलाई है|

सीरिया में शुरू संघर्ष के आडे हिजबुल्लाह और ईरान ने इस्रायल की गोलान सीमा के निकट अपने अड्डे बनाए है, यह आरोप इस्रायल ने कुछ महीनों पहले ही किया था| गोलान सीमा के निकट ईरान और हिजबुल्लाह ने की तैनाती रशिया पीछे हटाए| नही तो इसके आगे सीरिया पर होनेवाले हमलें रशिया भी रोक नही सकेगी, यह इशारा इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.