लगातार हो रहा ‘ब्लैक आउटस्’ यानी व्हेनेजुएला पर हो रहे ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक’ हमलें – मदुरो सरकार का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकॅराकस – सोमवार के दिन व्हेनेजुएला को ‘ब्लैक आउट’ का सामना करना पडा| राजधानी कॅराकस समेत व्हेनेजुएला के अधिकांश हिस्से में बीजली की सप्लाई बंद हुई| पिछले पांच महीनों में यह चौथी बडी घटना साबित हुई है| व्हेनेजुएला पर ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक’ हमला होने की वजह से ही ब्लैक आउट का संकट बना है, यह आरोप मदुरो सरकार ने किया है| इस ब्लैक आउट के पीछे अमरिका है, यह आरोप भी मदुरो ने पहले भी किया था| लेकिन, गरीबों के रियासी इलाके में ही बिजली की सप्लाई कैसे बंद होती है, यह सवाल विपक्षी नेता मदुरो को कर रहे है|

सोमवार के दिन व्हेनेजुएला में बिजली सप्लाई बंद होने से ९४ प्रतिशत क्षेत्र में टेलिकम्युनिकेशन ठप्प हुआ था| वही, देश भर में सिर्फ १० प्रतिशत इंटरनेट सेवा शुरू थी| राजधानी कॅराकस समेत व्हेनेजुएला के अधिकांश शहर और गांव इस ब्लैक आउट के चपेट में रही| सोमवार के दिन देखे गए ब्लैक आउट का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है| व्हेनेजुएला की यंत्रणा इस मामले की जांच कर रही है| ‘लेकिन यह ‘इलेक्ट्रोमॅग्नैटिक’ हमला होने का आरोप व्हेनेजुएला के संपर्क और माहिती मंत्री ‘जॉर्ज रॉड्रीग्ज’ ने किया पूरे व्हेनेजुएला को बिजली प्रधान कर रहे ‘हायड्रो इलेक्ट्रिक जनरेशन सिस्टिम’ पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हमला होने का दावा रॉड्रिग्ज ने किया| इसके पीछे विदेशी हस्तक्षेप है, यह आरोप रॉड्रिग्ज ने रखा है| इससे पहले व्हेनेजुएला को मार्च महीने में तीन बार ब्लैक आउट का सामना करना पडा था| व्हेनेजुएला के इस बिजली संकट के लिए विदेशी हैकर्स जिम्मेदार होने का आरोप मदुरो सरकार ने किया था|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प अपनी हुकूमत का तख्ता पलट करने के लिए व्हेनेजुएला में ब्लैक आउट करवा रहे है, यह आरोप मदुरो ने रखा था| अमरिकी हैकर्स अपने देश की बिजली परियोजनाए और इलेक्ट्रिसिटी ग्रीड पर हमलें कर रहे है, यह दावा राष्ट्राध्यक्ष मदुरो ने किया था| लेकिन, अमरिका ने व्हेनेजुएला के यह आरोप ठुकराए थे|

इस दौरान, ब्लैक आउट की वजह से व्हेनेजुएला के जनता की कठिनाई में नई बढोतरी होती दिख रही है| पहले ही व्हेनेजुएला की जनता बढती हुई महंगाई से मुसीबत में है| ऐसी स्थिति में बिजली बंद होने से जनता में काफी असंतोष बना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.