इस्त्रायल के सीरिया में हमले जारी रहेंगे- इस्रायली प्रधानमंत्री का इशारा

जेरूसलेम: ‘इस्त्रायल की गोलन पहाड़ियों की सीमा के पास ईरानी लष्कर की तैनाती इस्त्रायल को मंजूर नहीं है। इसलिए ईरानी लष्कर की इन गतिविधियों को रोकने के लिए इस्त्रायल के सीरिया में हवाई हमले इसके आगे भी जारी रहेंगे’, ऐसा इशारा इस्त्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दिया है। सीरिया में ईरान के लष्करी अड्डे को भी इस्त्रायल बर्दाश्त नहीं करेगा, ऐसा इस्त्रायल सरकार ने इशारा दिया है।

हमले जारी

सीरिया की समस्या पर लष्करी उपाय संभव नहीं है, उस पर ‘जीनिव्हा’ प्रक्रिया के माध्यम से राजनितिक उपाय निकालना होगा, इस पर अमरिका और रशियन नेताओं का एकमत हुआ है। साथ ही सीरिया की अस्साद राजवट को समर्थन देने वाले ईरान और ईरान समर्थक संगठन इस्त्रायल की गोलन पहाड़ियों की सीमारेखा से सिर्फ पाँच किलोमीटर की दूरी पर तैनात होंगे, ऐसा भी रशिया और अमरिका के नेताओं ने मान्य किया है।

लेकिन रशिया और अमरिका के इस निर्णय पर इस्त्रायल ने तीव्र नाराजगी जताई है। ‘अब तक इस्त्रायल ने अपनी सीमारेखा की और देश की सुरक्षा की है और इसके आगे भी इस्त्रायल करता रहेगा’, यह घोषणा इस्रायली प्रधानमंत्री ने की है। ‘उसीके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकता के अनुसार इस्त्रायल के सीरिया में हमले जारी रहेंगे’, ऐसी सूचना भी इस्त्रायल ने अमरिका और रशिया को दी है’, ऐसा भी नेत्यान्याहू ने कहा है।

उसके बाद इस्त्रायल के वरिष्ठ अधिकारी ने सीरिया के बारे में अमरिका और रशिया के बिच हुई चर्चा पर साथ ही सीरिया की सीमा इलाके में घटनाक्रमों पर टीका की है। रशिया और अमरिका ने मान्य किया है उस हिसाब से आने वाले समय में इस्त्रायल की गोलन पहाड़ियों की सीमारेखा के पास ईरान की लष्कर और ईरान समर्थक समूह तैनात नहीं रहेंगे, इसकी सावधानी सीरिया की अस्साद राजवट बरतने वाली है। इस्रायली गोलन पहाड़ियों से पांच किलोमीटर के बाद ईरान, हिजबुल्लाह और ईरान समर्थक समूह तैनात रह सकते हैं।

लेकिन ईरानी लष्कर की गोलन पहाड़ियों की सीमा के पास की यह तैनाती इस्त्रायल की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। ईरानी सैनिकों की तैनाती दबाव बढाने वाली और अस्थिरता मचाने वाली है, ऐसी टीका इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख ‘इस्त्रायल कात्झ’ ने की है। इस वजह से ईरान के लष्कर की इस्त्रायल की सीमा के पास शुरू तैनाती रोकने के लिए इस्त्रायल के सीरिया में हवाई हमले जारी रहेंगे, ऐसा इशारा कात्झ ने दिया है।

दौरान, कुछ घंटों पहले ब्रिटेन के प्रसिद्द न्यूज़ चैनल ने सीरिया में ईरानी लष्कर की चल रही गतिविधियों के सॅटॅलाइट फोटोग्राफ्स प्रसिद्द किए थे। सीरिया की राजधानी दमास्कस से कुछ दूरी पर ईरान ने स्थायी स्वरुप का अड्डा निर्माण करना शुरू किया है, यह खबर ब्रिटिश न्यूज़ चैनल ने प्रसिद्द की थी। इन सॅटॅलाइट फोटोग्राफ्स में ईरान के लष्कर ने मुख्यालय, सैनिकों को रहने के लिए बैरेक्स, लष्करी वाहनों को रखने के लिए शेल्टर्स और अन्य निर्माण शुरू किया है, ऐसा स्पष्ट दिखाई दे रहा था।

इस खबर को ध्यान में रखकर, सीरिया में लष्करी अड्डा करने की ईरान की इन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा इस्रायली सरकार ने इशारा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.