ईरान का अलग अलग मोर्चों पर सामना करने के लिए इस्रायल सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा – इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – पिछले कुछ दिनों से इस्रायल के विनाश की नारेबाजी कर रहे ईरान को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने करारा प्रत्युत्तर दिया है| ‘इस्रायल अपनी जनता की सुरक्षा के लिए कई मोर्चों पर ईरान से लडने के लिए तैयार है| इसके लिए इस्रायल सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा’, यह कहकर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इस्रायल ने रखी तैयारी की जानकारी दी| साथ ही ईरान और ईरान से जुडे आतंकी गुटों की इस्रायल के विरोध में शुरू हरकतों की वजह से खाडी क्षेत्र में तनाव बढ रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसके विरोध में शुरू संघर्ष में इस्रायल की साथ दे, यह निवेदन प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किया|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने एक व्हिडिओ के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने ईरान के हरकतों की जानकारी रखी| ‘इस्रायल में आतंकी हमलें करने के लिए ईरान ने बडी मुहीम शुरू की है| ईरान के इस्रायल पर होनेवाले यह हमलें रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय तुरंत कार्रवाई करें’, यह निवेदन इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया है| लेकिन, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से प्राप्त होनेवाली सहायता पर इस्रायल की सुरक्षा निर्भर नही है, इस्रायल अपनी सुरक्षा करने के लिए समर्थ है, यह बात इस्रायली प्रधानमंत्री ने डटकर स्पष्ट की| साथ ही इस्रायल के विनाश की नारेबाजी करेवाले लेबनान और हिजबुल्लाह इससे आगे सावध रहे, यह इशारा भी नेत्यान्याहू ने दिया है|

लेबनान समेत इराक और सीरिया में अपना विस्तार कर रही हिजबुल्ला, गाजा की हमास और इस्लामिक जिहाद एवं ईरान की सेना एक ही समय पर इस्रायल पर हमलें करनेंगे, ऐसी धमकियां भी इस दौरान इस्रायल को दी जा रही है| लेकिन, इस खतरे की कल्पना इस्रायली सेना अधिकारियों ने अपने देश को पहले से ही दी थी| प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने भी इस्रायल ने एक ही समय पर कई मोर्चों पर लडने की क्षमता इस्रायल ने रखी है, यह कहा था| इसी लिए इस्रायल हम पर हुए हमलों पर प्रत्युत्तर दे रहा है और ऐसे में अगले समय में हमपर होनेवाले हमलों के पहले की कार्रवई करना मुमकिन हुआ है| इस्रायल को आत्मरक्षा का अधिकार है, यह कहकर अमरिका के उप-राष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने इस्रायल को समर्थन दने की बात घोशित की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.