‘आईएस’ का आतंकी बनने पर ‘जिहादी जैक’ का नागरिकत्व ब्रिटेन ने रद्द किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरटोरोंटो/लंदन – सीरिया में ‘आईएस’ की गतिविधियों में शामिल हुए ‘जिहादी जैक’ की ब्रिटेन की नागरिकता रद्द करने का ऐलान ब्रिटेन ने किया है| ‘हम ब्रिटेन के शत्रु है और आत्मघाती हमलों में ब्रिटिश लोगों को उडा देंगे’, यह धमकी ‘जिहादी जैक’ ने दी थी| इस वजह से उसकी नागरिकता रद्द करनेसंबंधी किया निर्णय सही है, ऐसा ब्रिटेन के अंतर्गत सुरक्षा मंत्रालय ने कहा है|

वर्ष २०१४ में ‘आईएस’ ने सीरिया में शुरू किए संघर्ष में दुनियाभर के चरमपंथी शामिल हुए थे| इनमें ब्रिटेन से करीबन १,२०० लोग शामिल हुए थे| वर्ष २०१५ में ‘जैक लेटस्’ यह ब्रिटिश युवक भी धर्म बदलकर सीरिया पहुंचा था| सीरिया में ‘आईएस’ के संघर्ष में शामिल होने के बाद ‘जैट लेटस्’ यह ‘जिहादी जैक’ के तौर पर नामचीन हुआ था| 

अमरिका, ब्रिटेन और मित्रदेशों ने सीरिया में ‘आईएस’ के विरोध में बडी लष्करी कार्रवाई शुरू की थी| इसके बाद ‘जिहादी जैक’ ने सीधे ब्रिटेन के विरोध में ही युद्ध करने की धमकी दी थी| ब्रिटेन में प्रमुख जगहों पर हमलें करके ब्रिटिश नागरिकों की हत्या करने की चेतावनी जिहादी जैक ने दी थी| लेकिन, वर्ष २०१७ में सीरिया में ‘आईएस’ के विरोध में संघर्ष कर रहे कुर्द बागियों ने ‘जिहादी जैक’ को गिरफ्त में लिया था|

कुछ महीने पहले ‘जिहादी जैक’ ने ब्रिटेन की सरकार के सामने कुर्दों की कैद से रिहा करने के लिए गुहार लगाई थी| लेकिन, पिछले सप्ताह में ही ‘जिहादी जैक’ की नागरिकता रद्द करने का ऐलान ब्रिटेन ने किया| साथ ही ‘आईएस’ जैसी आतंकी संगठन में शामिल हुए अपने बच्चे को २२३ पौड की सहायता करने पर ‘जॉन लेटस्’ और ‘सैली लेन’ इन्हें भी १५ महीने कारावास की सजा सुनाई गई| ब्रिटेन के इस निर्णय पर मानवाधिकार संगठनों ने आलोचना की है|

आईएस’ में शामिल हुए ब्रिटिश नागरिक को इस स्थिति का सामना करने का यह पहला अवसर नही है| ‘आईएस’ में शामिल आतंकी ब्रिटेन के अलावा किसी भी देश की नागरिकता हो फिर भी उसकी ब्रिटेन की नागरिकता रद्द की जाएगी, ऐसा कानून ही ब्रिटेन की संसद ने पारित किया है| तब से ब्रिटेन ने अबतक लगभग १५० लोगों की ब्रिटिश नागरिकता रद्द की है|

जिहादी जैक की तरह आईएस में शामिल हुई शमिमा बेगम की नागरिकता भी रद्द की गई थी| ब्रिटेन के उस समय के गृहमंत्री एवं वर्तमान की जॉन्सन सरकार में वित्तमंत्री बने साजिद जाविद ने इन दोनों निर्णयों पर मुहर लगाई थी| इस निर्णय पर मानवाधिकार संगठनों ने विरोध किया था|

इसी बीच जिहादी जैक यानी जैक लेटस् ब्रिटेन के साथ ही कनाडा की भी नागरिकता रखता है| ब्रिटेन ने जिहादी जैक की नागरिकता रद्द करने से कनाडा ने क्रोध व्यक्त किया है| ब्रिटेन एकतरफा ऐसा निर्णय नही कर सकता, यह आलोचना कनाडा की सरकार कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.