इराक और सीरिया से वापसी कर रही ‘आईएस’ यूरोप में भीषण आतंकी हमलें करेगी – ब्रिटीश समाचार पत्र का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन -इराक और सीरिया में परास्त हुई आतंकी ‘आईएस’ संगटना यूरोप में भीषण आतंकी हमले करने की तैयारी कर रही है, यह बात उजागर हुई है| इसके लिए ‘आईएस’ ने ‘क्रोकोडाईल सेल्स’ नाम के गुट तैयार किए है और यह गुट अपहरण एवं आत्मघाती विस्फोटों के माध्यम से यूरोप को झटका देंगे, यह दावा ब्रिटीश समाचार पत्र ने अपने वृत्त में किया है| सीरिया में ‘आईएस’ के ठिकानों पर बरामद कागज एवं संगणकों से यह जानकारी प्राप्त हुई है, ऐसा ब्रिटीश समाचार पत्र ने कहा है| पिछले हफ्तें में सीरिया में ‘आईएस’ के प्रवक्ता ने न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च में हुए हमलें का दाखिला देकर ‘आईएस’ इस हमले का बदला लेगी, यह धमकी दी थी|

छह वर्ष पहले खाडी क्षेत्र में इराक एवं सीरिया के बडे हिस्से पर कब्जा करके ‘खिलाफत’ का ऐलान करनेवाली ‘आईएस’ की पिछले डेढ वर्षों में बडी हार हुई है| पिछले वर्ष इराम में हार का सामना करनेवाले ‘आईएस’ का अब सीरिया में बनाया वर्चस्व भी खतम होने का वृत्त कुछ ही दिनों पहले प्राप्त हुआ था| सीरिया में ‘आईएस’ के अड्डों पर हमलें करने के बाद इस हिस्से से बडी संख्या में कागज एवं संगणकों से जानकारी प्राप्त की गई है| इसमें ‘आईएस’ से किए जा रहे षडयंत्र की जानकारी स्पष्ट हुई है और इसमें यूरोप में हमलें करने के प्लान का समावेश है|

यूरोप में हमलें करने के लिए किए गए षडयंत्र में ‘अल ताजिकी’ नाम के नेता का जिक्र है| यूरोप में ‘आईएस’ के दहशतगर्दों की सहायता करने के लिए ‘डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशनन्स इन यूरोप’ का गठन किया जाएगा, यह संकेत इन कागजों में दर्ज है| यूरोप में हमलें करने के लिए खास गुट तैयार किए गए है, यह कहकर इन गुटों पर आत्मघाती विस्फोट करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, यह इशारा दिया गया है|

पिछले कुछ महीनों में अमरिका और यूरोप के साथ खाडी क्षेत्र के विश्‍लेषकों ने भी यूरोप पर नए आतंकी हमलें होने का इशारा दिया था| ‘आईएस’ के कब्जे से बरामद किए कागजों से यूरोप पर होनेवाले हमलों का षडयंत्र स्पष्ट होने से इन इशारों को स्पष्ट तौर पर समर्थन देता दिखाई दे रह है| कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड में हुए हमले का बदला लेने के लिए ‘आईएस’ ने दुनिया भर में हमलें करने की धमकी दी थी|

इसके पहले फ्रान्स की राजधानी पैरिस पर ‘लोन वुल्फ’ यानी अकेले आतंकी के द्वारा हमला करने की धमकी प्राप्त हुई थी| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने भी इराक और सीरिया से मुक्त हुए ‘आईएस’ के आतंकी यूरोप में घुंसकर हमलें करेेंगे, यह चेतावनी दी थी| पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ‘इंटरपोल’ इस अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा यंत्रणा ने भी यूरोप में ‘आईएस २.०’ तैयार हो रही है और इनके हमलों की लहर टकराएगी, यह चेतावनी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.