‘भारत की कोशिशों के बावजूद ईरान और पाकिस्तान में विवाद नहीं छिडेगा’ : चीन के पूर्व राजदूत का दावा

नयी दिल्ली, दि. २२ :  पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर निगरानी करनेवाले ईरान के ड्रोन को गिराने की ख़बर प्रकाशित हुई थी| इस पर ईरान की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है| लेकिन इस वजह से ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ सकता है, ऐसे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं| लेकिन ‘कुछ भी हो जाये, ईरान और पाकिस्तान के बीच दूरियाँ बढ़ाने की भारत की कोशिशे कामयाब नहीं हो पायेंगी’ ऐसा दावा करके चीन के विश्‍लेषकों ने इस घटना का संबंध भारत से जोड़ा है|

ईरान और पाकिस्तान१९ तारीख को पाकिस्तान के जेएफ-१७ विमान ने ईरान का ड्रोन गिराया था| “यह ड्रोन पाकिस्तान में जासूसी कर रहा था और पाकिस्तानी सीमा के भीतर कुछ किलोमीटर अंदर तक घुसा था’ ऐसा दावा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने किया था| पिछले कुछ समय में ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है| दो महीने पहले हुई मुठभेड़ में ईरान बॉर्डर गार्ड के १० सैनिक मारे गये थे| कुछ दिन पहले ईरान के एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने, पाकिस्तान के सीमा में घुसकर कार्रवाई करने की धमकी दी थी| इस पृष्ठभूमि पर, पाकिस्तान ने यह कार्रवाई करके ईरान को चेतावनी दी है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

लेकिन ‘ड्रोन गिराने से ईरान-पाकिस्तान संबंधों पर विपरित परिणाम नहीं होगा| दोनों देशों के बीच कई मसलें होने के बावजूद ईरान और पाकिस्तान के बीच के संबंध अभी भी मज़बूत हैं, ऐसा चीन के ईरान स्थित पूर्व राजदूत हुआ लिमिंग ने कहा है| यही नहीं, बल्कि ‘ईरान और पाकिस्तान के बीच के तनाव के पीछे भारत है’ ऐसा इल्ज़ाम लगाकर, ‘भारत की इन कोशिशों को कामयाबी नहीं मिलेगी’ ऐसा दावा लिमिंग ने किया है|

पाकिस्तान के सौदी अरेबिया और ईरान के साथ संबंध एक ही समय में अच्छे रहे हैं| उनके ये संबंध भविष्य में भी ऐसे ही रहेंगे’ ऐसा विश्‍वास हुआ लिमिंग ने जताया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.