अंतरराष्ट्रीय समुदाय ‘वन चायना पोलिसी’ का एहसास रखें – चीन का निवेदन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग – अंतरराष्ट्रीय समुदाय वन चायना पॉलिसी पर कायम रहकर चीन की जनता की उम्मीदों का आदर रखेगा और तैवान की आजादी को विरोध जताएगा, यह उम्मीद और भरौसा हम रखते है, इन शब्दों में चीन ने तैवान की राष्ट्राध्यक्षत्साई ईंग वेनकी जीत पर प्रतिक्रिया दर्ज की है| राष्ट्राध्यक्षात्साई ईंग वेनकी बडी जीत के बाद अमरिका, ब्रिटेन, जापान जैसे प्रमुख देशों ने उनका अभिनंदन किया है

चुनाव में हुई भारी जीत पर तैवान की राष्ट्राध्यक्ष त्साई ईंग वेन ने तैवान में अमरिकी दूतावास के तौर पर जाने जा रहेअमरिकन इन्स्टिट्यूटके संचालक विल्य बेंट ख्रिस्टनसन के भेंट की| इस भेंट से चीन काफी बेचैन हुआ है और नजदिकी समय में चीन काफी आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा, यह संकेत प्राप्त हुए है| चीन के प्रसार माध्यमों ने भी राष्ट्राध्यक्षा त्साई ईंग वेन पर कडी आलोचना की है और जीत के लिए उन्होंनेडर्टी पॉलिटिक्सका इस्तेमाल किया है, यह आरोप भी रखा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.