हॉंगकॉंग में प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिसी कार्रवाई की जांच करने की ब्रिटेन की मांग – चीन ने व्यक्त की नाराजगी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/बीजिंग: हॉंगकॉंग में प्रशासन आंदोलकों के साथ राजनीतिक चर्चा शुरू करें और प्रदर्शकों पर हुई पुलिस कार्रवाई तथा हिंसाचार की योग्य जांच करें, ऐसी मांग ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने की है| ब्रिटेन के इस मांग पर चीन ने नाराजगी का सुर लगाया है और हॉंगकॉंग अब ब्रिटेन की कॉलोनी नहीं रहा, ऐसी तीखी प्रतिक्रिया चीन के विदेश प्रवक्ता ने दी है| इस विवाद की वजह से अब हॉंगकॉंग के मुद्दे पर अमरिका के बाद ब्रिटेन एवं चीन में तनाव होने के संकेत मिल रहे हैं|

हॉंगकॉंग में पिछले २ महीनों से अधिक समयतक चीन विरोधी आंदोलन शुरू है और प्रतिदिन यह प्रदर्शन अधिक आक्रामक होते जा रहे हैं| प्रदर्शकों पर होनेवाली पुलिस की हिंसक कार्रवाई और उसके विरोध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठनेवाला आवाज एवं उसे मिलनेवाले बढ़ते समर्थन की वजह से चीन की जागतिक स्तर पर प्रतिमा को लगातार झटके लग रहे हैं| इस आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ होने के चीन के सत्ताधारीयों के दावे कम पड़ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय अधिक से अधिक आक्रामक होता दिखाई दे रहा है|

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने की हुई मांग उसी का भाग माना जा रहा है| विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने हॉंगकॉंग में चीन समर्थक प्रशासन के प्रमुख कैरी लैम से फोन पर संपर्क करने की बात सामने आई है| उस समय उन्होंने हॉंगकॉंग के आंदोलन में शुरू हिंसाचार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को राजनीतिक चर्चा शुरू करनी चाहिए, ऐसी आग्रही भूमिका रखी है| हॉंगकॉंग की जनता को उसकी भूमिका प्रस्तुत करने का हक है और वह प्रदर्शन के माध्यम से व्यक्त करने की बात राब ने स्पष्ट की है|

ऐसे में आंदोलकों पर हो रही पुलिस की कार्रवाई का मुद्दा उपस्थित करते हुए उसपर तीव्र आलोचना की है| हॉंगकॉंग प्रशासन ने इसकी पूर्ण जांच करनी चाहिए, ऐसी मांग राब ने प्रशासन के प्रमुख कैरी लैम के सामने रखी है| ब्रिटिश विदेशमंत्री ने सीधे लैम को फ़ोन करते हुए जांच की मांग करना, चीन के सत्ताधारियों को अच्छी तरह चुभ रहा है|

चीन के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की मांग पर तीव्र नाराजगी व्यक्त की है| ब्रिटिश सरकार ने हॉंगकॉंग के प्रशासकीय प्रमुख को फोन करते हुए उनपर दबाव लाने का प्रयत्न करना, पूर्ण रूप से गलत है| चीन के अंतर्गत व्यवहार में इस प्रकार का हस्तक्षेप करना ब्रिटन रोके| चीन पर निरर्थक एवं चेतावनीखोर आरोप करने का धंधा छोड़ दे| हॉंगकॉंग अब ब्रिटेन की कॉलोनी नहीं है, ऐसे शब्दों में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ब्रिटिश विदेश मंत्री को कड़े बोल सुनाएं है|

इस दौरान रविवार को हॉंगकॉंग के प्रदर्शन नए नए भागों में फैलने की जानकारी सामने आई है| प्रदर्शकों ने इससे पहले आंदोलन से दूर रहे भागों को लक्ष करना शुरू किया है और सुरक्षा यंत्रणा ने आंसू धुए से हमला करने की बात उजागर हुई है| साथ ही हॉंगकॉंग के हवाई अड्डे पर शुरू हुए आंदोलन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के संकेत मिल रहे हैं और कई विमान कंपनियों ने भी इन प्रदर्शनों को समर्थन देने की बात कही जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.