इंडोनेशिया ने विध्वंसक और ड्रोन्स की बढ़ाई तैनाती

जकार्ता – नैसर्गिक खनिज संपत्ति से समृद्ध ‘नॉर्थ नटूना सी’ के क्षेत्र में मौजूद चीनी जहाज़ों पर नज़र रखने के लिए इंडोनेशिया ने विध्वंसक, गश्तपोत और ड्रोन्स की तैनाती बढ़ाई है। इंडोनेशिया के विशेष आर्थिक क्षेत्र पर भी चीन ने अपना अधिकार जताया है।

इंडोनेशिया का ‘नॉर्थ नटूना सी’ भी चीन अपने ‘साउथ चायना सी’ का हिस्सा होने का दावा कर रहा है। नैसर्गिक ईंधन वायु से समृद्ध इस क्षेत्र के ‘टून ब्लॉक’ समुद्री क्षेत्र में चीन के तटरक्षक बल का जहाज़ ३० दिसंबर से गश्त लगा रहा है। चीनी तटरक्षक बल के इस घुसपैठ पर नज़र रखने के लिए ही इंडोनेशिया ने विध्वंसक, गश्तपोत और ड्रोन्स की तैनाती की जानकारी इंडोनेशियन नौसेनाप्रमुख लक्ष्मण माद्या मुहम्मद अली ने प्रदान की।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.