‘एससीओ’ की बातचीत के दौरान भारतीय विदेशमंत्री ने पाकिस्तान को फटकारा

नई दिल्ली – दुनिया कोरोनावायरस का मुकाबला करने में व्यस्त है। ऐसे समय में भी कुछ लोग आंतकवाद का घातक वायरस फैलाने में जुटे हैं, ऐसी फटकार भारत के विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने लगाई है। पाकिस्तान का नाम सीधे लिए बिना भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने, आतंकवाद के साथ ही पाकिस्तान फेक न्यूज भी फैला रहा है, ऐसें तीव्र आरोप किए। बुधवार के दिन वीडियो कान्फरन्सिंग के माध्यम से ‘शांघाय को-ऑपरेशन ऑर्गनायझेशन’ (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान विदेशमंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री के सामने ही आतंकवाद का मुद्दा उपस्थित किया। इससे पहले हुई ‘नाम’ की बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उपस्थित करके पाकिस्तान के बारे में सवाल किए थे।

चीन, भारत, रशिया, पाकिस्तान, कझाकस्तान, किरगिझिस्तान, ताजिकिस्तान और उझबेकिस्तान ये देश ‘एससीओ’ के सदस्य हैं। सन २०१७ में ‘एससीओ’ में भारत का प्रवेश होने से यह संगठन अधिक प्रभावी हुआ है। बुधवार के दिन कोरोनावायरस की महामारी के विषय पर ‘एससीओ’ के सदस्य देशों की वीडियो कान्फरन्सिंग के माध्यम से बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना की महामारी से संबंधित उपाययोजनाओं के मुद्दे पर बातचीत की गई। साथ ही, इस आंतर्राष्ट्रीय व्यासपीठ से विदेशमंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खूब फटकार लगाई। आतंकवाद से एससीओ क्षेत्र की सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए ख़तरा है। इस वजह से, ‘एससीओ’ के सदस्य देश आतंकवाद के विरोध में एक होकर कार्रवाई करेंगे, यह उम्मीद विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने इस दौरान व्यक्त की। ‘एससीओ’ की इस बैठक में पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी मौजूद थे। भारत ने की हुई इस आलोचना से पाकिस्तान के विदेशमंत्री कुरेशी को बड़ी तेज़ मिरची लगीं। हमेशा की तरह कुरेशी ने जम्मू-कश्‍मीर की जनता पर हो रहें कथित अत्याचार का मुद्दा उपस्थित किया है। लेकिन उनके इस बयान पर किसी ने भी अधिक ध्यान नहीं दिया। इसी बीच, ‘एससीओ’ की इस बैठक में कोरोनावायरस के संकट के साथ ही अफ़गानिस्तान के शांति समझौते के मुद्दे पर भी विशेष बातचीत हुई। लेकिन, इस बातचीत का ब्यौरा अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.