दहशतगर्द पाकिस्तान के टुकडे होंगे – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग का इशारा

सूरत: ‘धार्मिक द्वेष के आधार पर निर्माण हुए पाकिस्तान के वर्ष १९७१ में दो टुकडें हुए| आतंकवाद की राह नही छोडी तो इस देश के टुकडे टुकडे होंगे, इन शब्दों में भारत के रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को भविष्य का एहास कराया| साथ ही पाकिस्तान के टुकडे करने के लिए किसी को कुछ भी करना नही होगा, पाकिस्तान के राजनिती ही इसके लिए जिम्मेदार होगी, ऐसा रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने कहा है| साथ ही पाकिस्तान के साथ इसके आगे आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही बातचीत होगी, ऐसा इशारा रक्षामंत्री ने दिया है|

शुक्रवार के दिन पीओके के मुझफ्फराबाद में आयोजित किए कार्यक्रम में पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने बडे बडे दावे किए थे| नियंत्रण रेखा लांघकर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तानी युवा उत्सुक है, लेकिन, हमनें कहे बिना आप नियंत्रण रेषा पार ना करें, ऐसा इम्रान खान ने कहा था| इसके जरिए हम पाकिस्तानी लोगों के झुंड जम्मू-कश्मीर में घुंसा सकते है, यह धमकी देने की कोशिश इम्रान खान कर रहे थे| इस पर भारत के रक्षामंत्री ने करारा जवाब दिया है|

‘इम्रान खान ने अपने युवाओं को दी यह सलाह सही था, क्यों की नियंत्रण रेषा लांघनेवालों में से कोई भी वापस लौट नही सकता था| भारतीय सेना उनके लिए तैयार है’, इन शब्दों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान को परीणामों का एहसास दिलाया| सूरत में आयोजित किए एक कार्यक्रम में बोलते समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान पर आलोचना की| धार्मिक द्वेष के आधार पर ही पाकिस्तान का निर्माण हुआ| लेकिन, वर्ष १९७१ में पाकिस्तान के दो टुकडे हुए| उस समय पूर्व पाकिस्तान की बंगाली जनता पर अन्याय करके पाकिस्तान ने अपना आधा देश खो दिया था| इसका संदर्भ देकर रक्षामंत्री ने अगले समय में पाकिस्तान के कई टुकडें होंगे, यह कहा है|

पाकिस्तान में बलोच, सिंधी, पख्तून लोगों पर अन्याय हो रहे है| पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद और उन्मादी राजनिती की दिशा में सफर कर रहा है| इस वजह से अगले समय में पाकिस्तान के यकिनन कई टुकडें होंगे और इसे कोई भी रोक नही सकेगा, ऐसा इशारा रक्षामंत्री ने दिया है| साथ ही इसके लिए किसी को भी कुछ भी करने की जरूरत नह रहेगी, यह दावा रक्षामंत्री ने किया| भारत अगले समय में दहशतगर्द पाकिस्तान से बातचीत करेगा ही नही| यदि बातचीत होनी ही है तो वह आतंकवाद के मुद्दे पर एवं पीओके के विषय पर ही होगी, ऐसा राजनाथ सिंग ने डटकर कहा है|

पिछले कुछ हफ्तों से भारत ने पीओके संबंधी काफी स्पष्ट भूमिका अपनाई है| यह भारत का सार्वभूम हिस्सा है और वह पाकिस्तान के कब्जें से मुक्त करने के लिए सेना की कार्रवाई हो सकती है, यह संदेश भारतीय नेता दे रहे है| सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने भी इसके लिए सेना तैयार होने की बात स्पष्ट की| हम सिर्फ आदेश के इंतजार में है, यह कहकर सेनाप्रमुख जनरल रावत ने पाकिस्तान की धडकनें बढाई है| इस वजह से भारत ‘पीओके’ पर हमला करने की तैयारी कर रहा है, इस मुद्दे पर पाकिस्तान में बातचीत जोर पकड रही है| ऐसा होने पर पाकिस्तान के सामने कोई भी विकल्प नही रहेगा, इस पर सामरिक विश्‍लेषक सोचविचार कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.