‘भारत आतंकवाद की निर्यात करनेवाला देश’ : पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय का आरोप

नई दिल्ली/इस्लामाबाद/वॉशिंग्टन, दि. ९ (पीटीआय)- ‘दक्षिण एशिया का एक देश आतंकवाद की निर्यात कर रहा है’ ऐसा आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जी-२०’ सम्मेलन में किया था|

zakaria- 'आतंकवाद की निर्यात करनेवाला देश'भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान का उल्लेख  कर रहे हैं इस बारे में किसी को भी किसी भी प्रकार का शक़ नही है, ऐसा दावा मीडिया ने किया था| लेकिन पाकिस्तान ने, ‘आतंकवाद की निर्यात करनेवाला वह देश यानी ‘भारत’ ही है’ ऐसा आरोप किया है| पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नफ़ीस झक़ारिया ने यह आरोप लगाते हुए, ‘भारत पाकिस्तान में फैलानेवाला कथित आतंक का मुद्दा संयुक्त राष्ट्रसंघ में उपस्थित किया जायेगा’ ऐसा कहा है|

‘जी-२०’ सम्मेलन में और उसके बाद ‘असियान-इंडिया’ सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के आतंकवादपरस्त नीति को लक्ष्य बनाया था| साथ ही, आतंकवाद को प्रोत्साहन देनेवाले पाकिस्तान को घेरकर इस देश पर निर्बंध लगाने के लिए भारत ने प्रयास शुरू किये हैं| इससे भयभीत हुए पाकिस्तान ने सीधे भारत पर ही आतंकवादी कारनामों के आरोप लगाने शुरू किये हैं| भारत ही अपने पड़ोसी देश में आतंकवाद फैलाकर आतंकवादियों को पैसों की आपूर्ति कर रहा है, ऐसा दावा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झकारिया ने किया| साथ ही, पाकिस्तान में गिरफ्तार किये गये ‘कूलभूषण यादव’ का उदाहरण भी इस वक्त झकारिया ने दिया|

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संपन्न हुई पत्रकार परिषद में झकारिया ने भारत पर ये आरोप किये हैं| ‘भारत आतंकवाद का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को अस्थिर कर रहा है| इसके पुख़्ता सबूत हमारे पास हैं, यह दावा भी झकारिया ने इस दौरान किया| ‘क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के आतंकी कारनामों का मुद्दा पेश करेंगे?’ यह सवाल कुछ पत्रकारों ने उपस्थित किया था| इसका सीधा उत्तर न देते हुए, ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के आतंकवाद संदर्भ के कारनामों का मुद्दा उपस्थित किया जायेगा’ ऐसे झकारिया ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.