इम्रान खान के रशिया दौरे ने पाकिस्तान को नुकसान पहुँचाया – पाकिस्तान की बैंक पर अमरीका ने लगाया ५.५ करोड़ डॉलर्स का जुर्माना

इस्लामाबाद – प्रधानमंत्री इम्रान खान का रशिया दौरा पाकिस्तान को ५.५ करोड़ डॉलर्स का पड़ा है| रशिया यूक्रैन पर हमला कर रही थी तभी प्रधानमंत्री इम्रान खान रशिया के राष्ट्राध्यक्ष के साथ मास्को में चर्चा कर रहे थे| इसके गंभीर परिणाम पाकिस्तान को भुगतने पडेंगे, यह इशारा विश्‍लेषकों ने पहले ही दिया था| उनका यह इशारा सच साबित हुआ है और अमरीका के ‘द फेडरल रिज़र्व बोर्ड’ एवं ‘न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फायनान्शियल सर्विसस’ ने मिलकर पाकिस्तानी बैंक पर तकरीबन ५.५ करोड़ डॉलर्स का जुर्माना लगाया है|

imran-khan-russia-visit-1रशिया और यूक्रैन के बीच संघर्ष की कड़ी संभावना सामने होने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्वयं ही रशिया का दौरा करने की तैयारी की थी| रशिया के दौरे के लिए यह उचित समय नहीं है, यह इशारा पाकिस्तान के विश्‍लेषक और माध्यम दे रहे थे| इसके बावजूद इम्रान खान ने इन इशारों को नजरअंदाज किया| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने सरकार बनाने के दिन से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को फोन नहीं किया है| इस पर असंतोष व्यक्त करने के लिए हम रशिया के साथ हैं, यह दिखाने की बेबस कोशिश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की थी|

रशिया में उनका अच्छी तरह से स्वागत भी नहीं हुआ| बल्कि, रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुलाकात को विशेष अहमियत नहीं दी| इसके बावजूद हमारी यह यात्रा सफल रही, ऐसे दावे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने किए थे| लेकिन, जल्द ही अमरीका इस पर प्रतिक्रिया दर्ज़ करेगी, ऐसा पाकिस्तान के पत्रकार और विश्‍लेषक बड़े विश्‍वास से कह रहे थे| उनका अंदाज़ा सच साबित हुआ| अमरीका के ‘द फेडरल रिज़र्व बोर्ड’ ने निधि का अवैध हस्तांतरण करने के कानून का भंग करने का आरोप लगाकर पाकिस्तानी बैंक पर २.४० करोड़ डॉलर्स का जुर्माना लगाया| इसके अलावा ‘न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फायनान्शियल सर्विसस’ ने पाकिस्तान की बैंक को तकरीबन ३.५ करोड़ डॉलर्स जुर्माना भरने के आदेश दिए हैं|

अमरीका ने पाकिस्तान पर की हुई कार्रवाई यहीं पर नहीं रुकेगी| जल्द ही ‘फायनान्शियल ऐक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) की बैठक होगी| ‘एफएटीएफ’ की ‘ग्रे’ सूचि में समाविष्ट पाकिस्तान को अमरीका के इशारे से ‘ब्लैक लिस्ट’ किया जा सकता है, इस ओर पाकिस्तान के माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे हैं| यह सभी इम्रान खान की असंगत नीति के कारण हो रहा है, ऐसी आलोचना माध्यमों ने की है| बेवजह और गलत समय पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने रशिया का दौरा किया| इससे पाकिस्तान के हाथ कुछ भी नहीं लगा बल्कि, बड़ा नुकसान हुआ है, इस ओर यह माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे हैं|

इससे इम्रान खान को बड़े राजनीतिक परिणाम भुगतने पडेंगे| विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे पर इम्रान खान का मज़ाक उड़ाया है| ऐसे में इस कच्चे नेता की नीति का असर पाकिस्तान की अगली पीढ़ीयों को भुगतने पडेंगे, यह इशारा विश्‍लेषकों ने दिया है| कुछ भी हो जाए रशिया पाकिस्तान को भारत जितनी अहमियत नहीं देना, यह पाकिस्तान को समझना पडेगा| तथा हम भारत से बराबरी नहीं कर सकते, यह सच्चाई भी पाकिस्तान ने स्वीकारनी पडेगी| अपनी क्षमता और प्रभाव को ध्यान में रखे बिना अमरीका जैसे देश को चुनौती देनेवाले निर्णय किए तो पाकिस्तान की खैर नहीं, यह बात कम से कम अब समझ लें, ऐसा आवाहन कुछ पत्रकारों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.