आर्थिक सुधार का कार्यक्रम चलाने से देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की रेकार्ड बढ़ोतरी दर्ज़ – व्यापारमंत्री पियूष गोयल

नई दिल्ली – इस वर्ष के अप्रैल से जुलाई के दौरान देश में हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में ६२ प्रतिशत बढ़ोतरी हुई| इस दौरान देश में २७ अरब डॉलर्स का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बीते सात वर्षों का विक्रम है| आनेवाले दिनों में भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह इसी तरह बरकरार रहेगा, यह विश्‍वास केंद्रीय व्यापारमंत्री पियूष गोयल ने व्यक्त किया| वर्ष २०२५ तक भारत १२० से १६० अरब डॉलर्स प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करेगा, ऐसा गोयल ने आगे कहा|

विदेशी निवेश‘कान्फड़रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री-सीआयआय’ ने आयोजित किए समारोह में वर्चुअली मौजूद रहकर संबोधित करते समय व्यापारमंत्री पियूष गोयल ने देश में आकर्षित हो रहे विक्रमी स्तर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वागत किया| विदेशी निवेष में हो रही यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार ने अपनाए आर्थिक सुधारों को प्राप्त हो रहा रिस्पान्स होने का बयान व्यापारमंत्री गोयल ने किया| आर्थिक सुधार के कार्यक्रमों की वजह से अर्थकारण को गति प्राप्त हुई और इसके परिणाम सामने आ रहे हैं, ऐसा कहकर गोयल ने इस पर संतोष व्यक्त किया|

यूएई, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूरोपिय महासंघ, इस्रायल और गल्फ को-ऑपरेशन कौन्सिल-जीसीसी के साथ भारत मुक्त व्यापारी समझौता करने पर बातचीत कर रहा है| अगले ६० से १०० दिनों में भारत-यूएई मुक्त व्यापारी समझौता कर सकते हैं| इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतरिम व्यापारी समझौता होगा| भारत और यूरोपिय महासंघ मुक्त व्यापारी समझौते पर बातचीत करने की तैयारी में हैं| इस चर्चा का नेतृत्व करने के लिए महासंघ ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है| मुक्त व्यापारी समझौते के लिए भारत अब कनाड़ा से भी बातचीत कर रहा है| ऐसी स्थिति में बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने उत्पादन का केंद्र भारत में स्थानांतरित करें| क्योंकि, भारत से उन्हें पूरे विश्‍व में अधिक प्रभावी पद्धति से पहुँचना मुमकिन होगा, यह आवाहन गोयल ने इस दौरान किया|

बीते वर्ष के अक्तुबर महीने की तुलना में इस वर्ष के अक्तुबर में रोजगार निर्माण में ४३ प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है| विश्‍व में कहीं भी पाना असंभव होगा इतनी मात्रा में भारत में निर्माण हो रही नई कंपनियों को बड़ी सफलता प्राप्त हो रही है, ऐसा कहकर करीबी दिनों में भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियां ‘ब्रैण्ड इंडिया’ का राजदूत पद स्वीकार करें और दर्जा और मूल्य को भारत सबसे अधिक अहमियत देता है, इसका पूरे विश्‍व में प्रचार करें, यह संदेश गोयल ने दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.