चीन के ‘नैशनल डे’ की पृष्ठभूमि पर हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शन और भी तेज हुए

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग: मंगलवार के दिन चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत देश भर में ‘नैशनल डे’ मनाएगी| फिर भी यह दिन मनाने के लिए हॉंगकॉंग में बडा विरोध हो रहा है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने १ अक्टुबर यह दिन चीन का ‘नैशनल डे’ पूरे हॉंगकॉंग में ‘अ डे ऑफ ग्रिफ’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया है| साथ ही मंगलवार के दिन प्रशासन और सुरक्षा यंत्रणा के आदेश ठुकराकर हॉंगकॉंग में प्रदर्शन करने का इशारा भी उन्होंने दिया है| इस वजह से पिछले चार महीनों से हॉंगकॉंग में हो रहे प्रदर्शन और भी हिंसक होने के संकेत प्राप्त हुए है|

सितंबर महीने के शुरू में हॉंगकॉंग के चीन समर्थक प्रशासन ने विवादित प्रत्यर्पण विधेयक आखिरकार पीछे लेने का निर्णय किया था| इसके बाद हॉंगकॉंग के अलग अलग नागरी गुटों से संवाद करने की प्रक्रिया शुरू करने का वादा भी प्रसासन की प्रमुख कैरी लैम ने किया था| लेकिन लैम के इस ऐलान पर हॉंगकॉंग में नकारात्मक प्रतिक्रिया उमड रही थी| इस वजह से विधेयक पीछे लेने के बावजूद भी हॉंगकॉंग के प्रदर्शन और भी तीव्र होते दिखाई दिए है|

चीन की हुकूमत ने हॉंगकॉंग में प्रशासन ने की कार्रवाई का समर्थन किया था| साथ ही १ अक्टुबर के रोज ‘नैशनल डे’ के अवसर पर हॉंगकॉंग के निकट अतिरिक्त अर्धसैनिक बल एवं सेना की टुकडियां तैनात करने का निर्णय किया था| चीन की हुकूमत ‘नैशनल डे’ के पहले हॉंगकॉंग में बडी कार्रवाई करेगी, यह संकेत विश्‍लेषक एवं माध्यमों से दिए जा रहे थे|

लेकिन, वास्तव में हॉंगकॉंग के जनतांत्रिक प्रदर्शन अधिक से अधिक तीव्र होते दिखाई दे रहे है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने सरकारी दफ्तर, चीन समर्थक उपक्रम एवं सुरक्षा यंत्रणा को बडी मात्रा में लक्ष्य किया है| पिछले दो दिनों में इन प्रदर्शनकारियों ने सीधे सुरक्षा यंत्रणा से जा टकराना शुरू किया है| सुरक्षा यंत्रणा ने आंसु गैस एवं पानी के फंवारे एवं लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश शुरू की है|

चीन के विरोध में हो रहे इन प्रदर्शनों को अब जागतिक स्तर से प्राप्त हो रहे समर्थन में भी बढोतरी हो रही है| रविवार के दिन ऑस्ट्रेलिया एवं तैवान में हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में हजारों लोग रास्ते पर उतरें थे| इस दौरान ‘सेव्ह हॉंगकॉंग’ के नारे भी दिए गए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.