अमरिकी युद्धपोतों को हॉंगकॉंग में प्रवेश नही मिलेगा – अमरिका ने पारित किए ‘हॉंगकॉंग एक्ट’ पर चीन का जवाब

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/वॉशिंग्टन: अमरिका ने पारित किए हुए ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् एण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ को जवाब देने के लिए चीन ने तेजी गतिविधियां शुरू की है| इसी के पहले स्तर पर अमरिकी युद्धपोतों को हॉंगकॉंग में प्रवेश देने से इन्कार किया गया है और हॉंगकॉंग में आने की कोशिश कर रही अमरिकी स्वयंसेवी संगठन एवं गुटों पर भी पाबंदी लगाने की चेतावनी दी गई है| चीन की इस कार्रवाई पर अमरिका ने अधिकृत प्रतिक्रिया दर्ज नही की है, फिर भी चीन के साथ संभावित व्यापारी समझौता करने की प्रक्रिया फिलहाल लंबी खिंचने के संकेत प्रशासकीय सूत्रों ने दिए है|

पिछले हफ्ते में हॉंगकॉंग के व्यापारी दर्जा पर गौर करनेवाले और चीन के अफसरों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करनेवाले ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए थे| ट्रम्प की इस कृतिपर चीन ने तुरंत ही प्रतिक्रिया दर्ज की थी| यह हरकत अमरिका के द्वेष से भरें और वर्चस्ववादी नीति का प्रतिक होने की चेतावनी चीन ने दी थी| इसके बाद चीन के कुछ नेता और अफसरों ने अमरिका के विरोध में कार्रवाई करने के संकेत दिए थे|

सोमवार के दिन चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अमरिका पर आलोचना करते समय अगली कार्रवाई का ऐलान किया| ‘इसके आगे अमरिकी युद्धपोतों को हॉंगकॉंग में ठैरने की अनुमति चीन नही देगा| साथ ही हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों को बढावा देनेवाले ह्युमन राईटस् वॉच, फ्रीडम हाउस और नैशनल डेमोक्रैटिक इन्स्टिट्युट इन गुटों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है| यह गुट हॉंगकॉंग में दिखाई दे रही अराजकता के लिए जिम्मेदार है’, इन शब्दों में चुनयिंग ने चीन की आक्रामक भूमिका रखी|

चीन की यह कार्रवाई राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ को दिया सीधा जवाब होेन की बात भी चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता ने स्पष्ट की| साथ ही आगे से अमरिका की हरकतों के विरोध में चीन कडे कदम उठाएगा, यह संकेत भी चुनयिंग ने दिए| अमरिकी कानुन की वजह से चीन की हुकूमत को बडा झटका लगा है और यह कार्रवाई इसका समर्थन करनेवाली साबित हो रही है|

दो हफ्ते पहले अमरिकी संसद ने हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट को मंजुरी दी थी| इस प्रस्ताव के साथ ही अन्य एक स्वतंत्र विधेयक भी अमरिकी संसद ने पारित किया है और इसमें प्रदर्शनकारियों के विरोध में हो रही कार्रवाई के लिए इस्तेमाल होनेवाले हथियार चीन को निर्यात करने पर भी पाबंदी लगाने का प्रावधान किया गया है| इस वजह से हॉंगकॉंग की स्थिति और भी बिगडी तो इसे प्रदान किया गया स्वतंत्र और विशेष व्यापारी दर्जा रद्द करने का विकल्प अमरिका के लिए खुला हुआ है| फिलहाल चीन की अर्थव्यवस्था में हो रही उथल पुथल देखे तो हॉंगकॉंग का विशेष दर्जा हटाना चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के लिए काफी बडा झटका साबित हो सकता है|

ट्रम्प ने हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट को मंजुरी देने पर हॉंगकॉंग में इस निर्णय के सकारात्मक असर दिखाई दिए थे| हॉंगकॉंग में प्रदर्शनकारियों ने अमरिका के झंडे एवं राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के फोटो हाथ में रखकर मोर्चा निकाला और साथ ही अमरिका के प्रति आभार भी व्यक्त किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.