सुरक्षा यंत्रणा की कार्रवाई के बाद हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों की तीव्रता में बढोतरी – दो पुलिस घायल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

हॉंगकॉंग – इस वर्ष हो रहे हॉंगकॉंग के चुनाव के दौरान सभी आम नागरिकों को वोट करने का अधिकार प्राप्त हो, इस मांग के लिए हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा शुरू हुई है| रविवार के दिन हॉंगकॉंग के दो क्षेत्रों में वोट का अधिकार प्राप्त करने की मांग के साथ हजारों नागरिक रास्तों पर उतर आए थे| पर, पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते ही प्रदर्शनकारियों के कुछ गुटों ने पुलिस पर ही हमलें करना शुरू किया| इन हमलों में दो पुलिस बुरी तरह से घायल हुए है और सुरक्षा यंत्रणाओं ने ऐसे हमलें बर्दाश्त नही किए जाएंगे, यह चेतावनी भी जारी की है|

पिछले छह महीनों से भी अधिक समय से हॉंगकॉंग में चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के विरोध में तीव्र प्रदर्शन हो रहे है| हॉंगकॉंगक के प्रदर्शनकारियों ने चीन की हुकूमत से जुडे कई घटकों को लक्ष्य करना शुरू किया है और यह बात चीन के सामने खडी चुनौतियां और भी बढानेवाली साबित हुई है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों का संकल्प और अंतरराष्ट्रीय स्तर से उन्हें प्राप्त हो रहे समर्थन की वजह से चीन और हॉंगकॉंग का चीन समर्थक प्रशासन बेबस होने का चित्र सामने आया है|

इसी पृष्ठभूमि पर नए वर्ष में हॉंगकॉंग की जनता ने फिर से अलग अलग तरिकों से अपना प्रदर्शन अधिक व्यापक करके चीन और चीन समर्थक प्रशासन को मुश्‍लिकों में फंसाने की तैयारी शुरू की है| इसके लिए वर्तमान वर्ष के सितंबर महीने में हॉंगकॉंग में हो रहे चुनाव का मुद्दा उठाया गया है| शहर के सभी नागरिकों को सितंबर के चुनाव में वोट करने का अधिकार हो, इस मांग के साथ रविवार के दिन प्रदर्शन किए गए

हॉंगकॉंग के दो अलग अलग हिस्सों में सुरक्षा यंत्रणाओं से अनुमति प्राप्त करके प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था| पर, कुछ समय बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मोर्चा आगे बढाने की अनुमति देने से इन्कार किया| मोर्चा रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी शुरू की| इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को लाठी चलाकर गिराया गया और फिर उन्हें गिरफ्त में लिया गया| पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रदर्शनकारियों ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की|

इस कार्रवाई के कुछ ही समय बाद प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने आक्रामकता से पुलिस पर तेज हमला किया| इस दौरान लाठी एवं बोटल्स का प्रयोग करके पुलिस से मारपीट की गई| इस दौरान दो पुलिस घायल होने की जानकारी स्थानिय यंत्रणाओं ने साझा की है| पुलिस को हुई मारपीट के बाद सुरक्षायंत्रणाओं ने फिर से आक्रामकता दिखाई| इस दौरान आंसू गैस का प्रयोग किया गया और इस कार्रवाई में कुछ प्रदर्शनकारी घायल होने की जानकारी भी प्राप्त हो रही है|

इसी बीच, रविवार के दिन हुए प्रदर्शनों में फिर एक बार ब्रिटेन और अमरिका के झंडे बडी संख्या में फहराए जाने का चित्र दिखाई दिया| इन प्रदर्शनकारियों ने हॉंगकॉंग की जनतंत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय आक्रामक रवैया अपनाए, यह मांग भी की है| हॉंगकॉंग के प्रशासन के विरोध में प्रतिबंध लगाने की मांग भी इस दौरान रखी गई| अमरिका ने इस मुद्दे पर स्वतंत्र विधेयक पारित किया है और जरूरत होने पर प्रतिबंधों का इस्तेमाल करने के संकेत अब ब्रिटेन ने भी दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.