हिजबुल्लाह की आक्रामकता बर्दाश्त नही करेंगे – इस्रायली प्रधानमंत्री

Third World Warजेरूसलेम/मॉस्को – इस्रायल की सरहद के निकट हिजबुल्लाह की शुरू आक्रामकता और सीरिया में ईरान की तैनाती इस्रायल कभी भी बर्दाश्त नही करेगा, इन शब्दों में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इनके सामने इस्रायल की भूमिका रखी| वही, रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने भी सीरिया के विषय में इस्रायल के साथ लष्करी सहयोग सुधारने के लिए अपील की है| सीरिया और लेबनान में शुरू गतिविधियों के पृष्ठभुमि पर इस्रायल और रशिया के नेतृत्त्व ने फोन से चर्चा की है|

शनिवार के दिन इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन को फोन किया| इस दौरान प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने लेबनान के सरहद से निकट इस्रायली लष्कर ने हिजबुल्लाह के ‘टेरर टनेल’ के विरोध में शुरू किए ‘ऑपरेशन नॉर्दन शिल्ड’ की जानकारी दी| साथ ही लेबनान के सीमा के नजदीक हिजबुल्लाह की शुरू गतिविधियां और सीरिया में ईरान ने की हुई सैना की तैनाती एवं हिजबुल्लाह की सहायता से गोलान पहाडी पर सीमा क्षेत्र में शुरू हुा जमावडा इस्रायल बर्दाश्त नही करेगा, यह नेत्यान्याहू इन्होंने कहा है| इस्रायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है|

रशियन राष्ट्राध्यक्ष के कार्यालय ने भी इस वृत्त का समर्थन किया है| साथ ही सीरिया के संदर्भ में दोनों नेताओं में सकारात्मक चर्चा हुई है, ऐसा रशियन सरकार ने स्पष्ट किया| रशियन विमान पर हुए हमले के बाद इस्रायल के साथ लष्करी संबंधों में तनाव निर्माण होने के बाद अब फिर से लष्करी सहयोग बढाने के लिए पुतिन और नेत्यान्याहू इन्होंने चर्चा की है, यह जानकारी रशियान राष्ट्राध्यक्ष के कार्यालय ने दी है|

सितंबर महीने में सीरिया में रशिया के लष्करी विमान पर हमला हुआ था| इस हमले के बाद इस्रायल और रशिया के संबंधों में काफी तनाव निर्माण हुआ था| सीरियन लष्कर ने यह हमला किया था, फिर भी इसके लिए इस्रायल जिम्मेदार है, यह आलोचना करके रशिया ने इस्रायल को प्रत्युत्तर देने की चेतावनी दी थी| इसके बाद रशिया ने सीरिया में ‘एस-३००’ यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात की थी| लेकिन इस यंत्रणा की परवाह किये बिना सीरिया में शुरू हमलें जारी रखने का ऐलान इस्रायल ने किया था| पिछले हफ्तें में ही इस्रायली लष्कर ने सीरिया में भी हमले किए थे| इस पृष्ठभुमि पर पुतिन और नेत्यान्याहू इनमें हुई चर्चा की ओर देखा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.