जर्मनी भी सीरिया में हमले करने की तैयारी में

बर्लिन: अस्साद राजवट ने सीरिया में रासायनिक हमला किया, तो अमरिका, ब्रिटन और फ़्रांस के साथ जर्मनी के लड़ाकू विमान भी सीरिया पर हमले कर सकते हैं, ऐसा दावा जर्मनी के प्रमुख दैनिक ने किया है। जर्मनी की रक्षा मंत्री ‘उर्सूला लेयेन’ सीरिया में हवाई हमले करने के बारे में विभिन्न योजनाएं बना रहीं हैं, ऐसा दावा भी इस दैनिक ने किया है।

सीरिया, हमले, करने, तैयारी, जर्मनी, अस्साद राजवटइससे पहले रासायनिक हमले का आरोप लगाकर, अप्रैल महीने में अमरिका ने सीरिया में किए हमले में ब्रिटन और फ़्रांस के लड़ाकू विमान शामिल हुए थे। अप्रैल महीने की तरह अस्साद राजवट फिर एक बार रासायनिक हमला करने की तैयारी में होने का दावा किया जा रहा है।

इस पृष्ठभूमि पर, इन दिनों भूमध्य समुद्र में अमरिका, ब्रिटन और फ़्रांस के युद्धपोत सीरिया पर हमला करने के लिए तैयार हैं। सायप्रस में स्थित ब्रिटन का हवाई अड्डा भी कार्यान्वित किया गया है। अबतक सीरिया में इस लष्करी कार्रवाई से पीछे हटकर जर्मनी ने सिर्फ सहाय्यक के तौर पर भूमिका निभाने की घोषणा की थी। लेकिन सीरिया में संघर्ष भडकने के बाद पहली बार जर्मनी ने अस्साद राजवट पर हमले करने की तैयारी दर्शाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.