‘जी७’ संयुक्त निवेदन से ट्रम्प के पिछे हटने से बैठक असफल

क्युबेक/वॉशिंग्टन: कैनडा के प्रधानमंत्री बेईमान और कमजोर होने का इल्जाम लगाते हुए अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘जी७’ गुट के बैठक के संयुक्त निवेदन से पिछे हटने का ऐलान किया| कैनडा के प्रधानमंत्री ने संवाददाता परिषद में दी जानकारी में, मुक्त और एकदुसरे को फायदेमंद ठरनेवाले कारोबार की जरुरत और कारोबारी रक्षावाद के खिलाफ संघर्ष पर ‘जी७’ गुट की सहमती होने की घोषणा की थी| पर ट्रम्प द्वारा पिछे हटने के ऐलान से जोरदार खलबली मच गयी है| इस से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी कारोबारी जंग भडक उठेगी, ऐसे संकेत प्रसारमाध्यमों द्वारा दिए जा रहे है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले कुछ महीनों में ‘अमरिका फर्स्ट’ नीति का आक्रामक पुरस्कार करते हुए चीन, कैनडा, जापान तथा यूरोपीय देशों के खिलाफ आयात कर लागू किये है| ‘जी७’ गुट के बैठक के लिए कैनडा में आये ट्रम्प ने शनिवार को एक कार्यक्रम में अपने फैसले का जोरदार समर्थन किया|

जी७, संयुक्त निवेदन, ट्रम्प, पिछे हटने, बैठक असफल, क्युबेक, वॉशिंग्टन, सिंगापूर‘अन्य देशों द्वारा अमरिका पर २७० प्रतिशत कर लागू किया गया और हम उनके ऊपर किसी तरह का कर नही लागू करेंगे, ऐसा अब आगे नही होगा| अमरिका मतलब अन्य सभी के द्वारा डाका डालने के लिए रखी पिगी बैंक हुई है| पर अब इसका अंत हुआ है| इसके आगे अन्य देश अमरिका को निर्यात के लिए अपना बाजार खुला करके दे ऐसी हमारी इच्छा और आकांक्षा है|’ ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा है|

सिंगापूर में उत्तर कोरिया के तानाशाह ‘किम जॉंग-उन’ के साथ बैठक के लिए ट्रम्प ने ‘जी७’ परिषद संपन्न होने से पहले ही कैनडा से निर्गमन किया| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के कैनडा से प्रयाण के पृष्ठभूमीपर ‘जी७’ गुट की तरफ से कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्य्रुड्यू ने संयुक्त निवेदन की जानकारी दी| उस में, ‘जी७’ देशों का नियमों पर आधारित जागतिक कारोबारी प्रणाली, मुक्त, सही और एकदुसरे के लिए फायदेमंद रहेगा ऐसा कारोबार और कारोबारी रक्षावाद के खिलाफ संघर्ष पर एकमत हुआ, ऐसा ट्य्रुड्यू ने ऐलान किया|

कनेडियन प्रधानमंत्री के इस ऐलान पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा कडी प्रतिक्रिया सामने आयी| ट्रम्प ने एक के बाद एक ऐसे दो ‘ट्विट्स’ केते हुए कनेडियन प्रधानमंत्री की कडी आलोचना की| साथ ही अमरिका ‘जी७’ गुट के संयुक्त निवेदन से पिछे हट रहा है, ऐसा ऐलान भी किया| ‘जी-७ में हुए बैठक में कैनडा के प्रधानमंत्री ट्य्रुड्यू नम्रतापूर्ण और सौम्य तरीके पेश आये| पर मै निकलने के बाद अमरिकी कर मानहानीकारक है, ऐसी भूमिका ली और दबाव के सामने झुकेंगे नही, ऐसा कहा| यह बेईमानी और कमजोरी का लक्षण है|’ ऐसे शब्दों में ट्रम्प ने कनेडियन प्रधानमंत्री को फटकारा|

जी७, संयुक्त निवेदन, ट्रम्प, पिछे हटने, बैठक असफल, क्युबेक, वॉशिंग्टन, सिंगापूरउसके बाद, कैनडा द्वारा अमरिकी किसान, कामगार और कंपनियों पर डाले गय कर के खिलाफ निषेध जताते हुए, मै ‘जी७’ के संयुक्त निवेदन से पिछे हट रहा हूँ, ऐसा ऐलान अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के ऐलान के बाद कैनडा ने भी निवेदन जारी करते हुए, प्रधानमंत्री ट्य्रुड्यू कुछ भी अलग नही बोले, ऐसा खुलासा किया है|

दुनिया के प्रमुख देशों का गुए ऐसी पहचान होनेवाले ‘जी९’ के मतभेद ऐसी तरीके से सामने आने की यह पहली घटना है| अमरिका के कारोबारी कर और उसके खिलाफ अन्य प्रमुख देशों स्वीकारी हुई भूमिका, इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर एक बार कारोबारी जंग भडक सकती है, ऐसे दावे प्रसारमाध्यमों द्वारा किये जा रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.