फ्रान्स ने ‘साहेल’ क्षेत्र में शुरू की आतंकवाद के विरोध में व्यापक मुहीम – माली औड़ नायजर में की कार्रवाई में १५० से भी अधिक आतंकियों को मार गिराने का किया दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

पैरिस/निआमे/बमाको – अफ्रीका में आतंकवाद विरोधी मुहीम के मुद्दे अमरिका मिश्र संकेत दे रही है और ऐसे में फ्रान्स नेसाहेलक्षेत्र में आतंकवादविरोधी मुहीम का दायरा बढाने की बात सामने आयी है| पिछले कुछ दिनों में माली और नायजर में फ्रेंच सेना नेऑपरेशन बारखनेके तहेत की कार्रवाई में १५० से भी अधिक आतंकीयों को मारने का दावा किया है| इस कार्रवाई में फ्रेंच सेना ने लडाकू विमान और ड्रोन्स का इस्तेमाल करने की बात भी सामने आयी है|

अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने हाल ही में अफ्रीका की यात्रा की है| इस दौरान पोम्पिओ ने अफ्रीका में सेना तैनात करने का निर्णय अमरिका अफ्रीकी देशों से बातचीत करने के बाद ही करेगी, यह कहकर सेना में कटौती करने के मुद्दे पर देखी जा रही बेचैनी में राहत देने की कोशिश भी उन्होंने की| वर्तमान में अमरिका के करीबन सात हजार से भी अधिक सैनिक अफ्रीका में बनाए ३४ अड्डों पर तैनात है| इनमें कटौती की जाती है तो अफ्रीका में जारी आतंकवाद विरोधी मुहीम को झटका लग सकता है| इस बारे में फ्रान्स ने भी अमरिकी नेतृत्व को एहसास कराया है

साथ ही फ्रान्स ने यूरोपिय देशों का सहयोग प्राप्त करकेसाहेलक्षेत्र में व्यापक और निर्णायक आतंकवादविरोधी मुहीम शुरू करने की गतिविधियां शुरू की है| पिछले वर्ष से पश्चिमी अफ्रीका केसाहेलक्षेत्र में आतंकी हमलों की तीव्रता में बढोतरी हुई है| वर्ष २०१२ में उत्तरी माली में चरमपंथी गुटों ने बगावत की कोशिश की थी| यह बगावत नाकाम हुई हो फिर भी इसके बाद बनी अस्थिरता का लाभ आतंकी गुटों ने उठाया दिख रहा है| अल कादा, आयएस और अन्सरउल इस्लाम जैसी आतंकी संगठनों ने अपना प्रभाव बढाना शुरू किया|

आयएस और अल कायदा से जुडे आथंकी गुटों ने माली, नायजर, बुर्किना फासो एवं नाइजेरिया की सेना पर लगातार हमलें करना शुरू किया है| इन हमलों में लगभग ३०० से भी अधिक सैनिकों के मारे जाने दा दावा हो रहा है| ‘साहेलमें तैनात फ्रेंच सेना ने भी इस संघर्ष में अपने सैनिक खोए थे| इस वजह से फ्रान्स भी आक्रामक हुआ है और पिछले तीन महीनों में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों की गति बढाई है| इसके लिए अतिरिक्त ६०० सैनिकों की तैनाती करने का ऐलान फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने किया था|

माली और नायजर मेंऑपरेशन बारखनेके तहेत की कार्रवाई इसी का हिस्सा है| फ्रेंच वृत्तसंस्था एवं अफ्रीका के सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार इन दोनों देशों में की कार्रवाई में १५० से भी अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है| मध्य माली केमोप्तीमें किए हमलों में अल कायदा और आयएस से जुडे गुटों को लक्ष्य करने की जानकारी दी गई है| इस दौरान ५० से भी आतंकी मारे गए है और हथियार एवं इलेक्ट्रॉनिक यंत्रणा जब्त की गई है|

नायजर केतिलाबेरीमें फ्रेंच सेना ने नायजर सेना के साथ संयुक्त कार्रवाई करके १२० आतंकियों को ढेर करने की जानकारी फ्रेंच वृत्तसंस्था ने जारी की है| फ्रेंच सेना नेसाहेलक्षेत्र में की कार्रवाई में इतनी बडी मात्रा में आतंकी ढेर होने की यह पहली घटना समझी जा रही है| इस वर्ष में फ्रेंच सेना नेसाहेलक्षेत्र में की हुई यह तीसरीं बडी कार्रवाई है और इससे पहले माली में की गई दो कार्रवाईयों के दौरान ६० से भी अधिक आतंकियों को मारा गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.