‘आईएनएफ’ से अमरिका की वापसी के बाद – फ्रान्स ने किया परमाणु हमले का सामना करने का अभ्यास

Third World Warपैरिस: अमरिका ने रशिया के साथ किए ‘इंटरमिजिएट-रेंज न्युक्लिअर फोर्सेस’ (आईएनएफ) समझौते से की वापसी पर विश्‍व भर से प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| अमरिका के इस निर्णय से बेचैन हुए युरोपीय देश ‘आईएनएफ’ से वापसी करने से रशिया के साथ परमाणु युद्ध होने की संभावना बढने की चिंता व्यक्त कर रहे है| इस पृष्ठभुमि पर परमाणु हमले को प्रत्युत्तर देने की तैयारी के तौर पर फ्रान्स ने ग्याराह घंटों का अभ्यास किया| इस अभ्यास में फ्रान्स ने बैलिस्टिक मिसाइल छोड कर हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार होने की चेतावनी दी है, यह दावा फ्रान्स की यंत्रणाओं ने किया है|

आईएनएफ, अमरिका, वापसी, बाद, फ्रान्स, किया, परमाणु हमले, सामना, अभ्यासअगले समय में अमरिका एवं रशिया के बीच संबंध बिगडे और युद्ध शुरू हुआ तो इन हमलों को प्रत्युत्तर देने के लिए फ्रान्स के वायु सेना ने विशेष अभ्यास का आयोजन किया था| इस अभ्यास में फ्रान्स की अतिप्रगत ‘रफायल’ विमानों के साथ हवाई सुरक्षा यंत्रणा भी शामिल की गई थी| रफायल विमानों की सहायता से बैलिस्टिक मिसाइल हमला करना, हवां में ईंधन भरने के साथ अलग अलग कार्रवाई करने का अभ्यास किया| इस दौरान परमाणु हमले के लिए उपयोगी मिसाइल भी छोडे गए| यह जानकारी फ्रान्स के वायु सेना के प्रवक्ता कर्नल सिरील दुविवेर इन्होंने दी|

फ्रान्स यह परमाणु हथियारों से सज्जित देश है और फ्रान्स के रक्षा बलों के पास कम से कम ३०० परमाणु हथियार होने का दावा किया जा रहा है| इसमें लडाकू विमान और पनडुब्बीयों से छोडे जा सके ऐसे परमाणु हथियारों की संख्या ज्यादा है| फ्रान्स के ‘चार्ल्स दे गॉल’ इस विमान वाहक युद्धपोत पर तैनात ‘रफायल’ विमान भी परमाणु हथियारों से सज्जित है| इन परमाणु हथियारों की देखभाल करने के लिए फ्रान्स सालाना ३.५ अरब डॉलर्स खर्च कर रहा है| अब तक फ्रान्स ने इन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल युद्धाभ्यास में किया नही था| लेकिन, पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों के बाद फ्रान्स ने इस युद्धाभ्यास का आयोजन करके अपनी तैयारी दिखाई है|

पिछले सप्ताह में अमरिका ने ‘आईएनएफ’ से वापसी करने का ऐलान किया था| रशिया ने परमाणु हथियारों का निर्माण करके इस समझौते का उल्लंघन किया है, यह आरोप अमरिका ने किया है| साथ ही अगले १८० दिनों में इस समझौते से बाहर होने की प्रक्रिया भी अमरिका पूरी करेगी, यह अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने स्पष्ट किया| ‘आईएनएफ’ समझौते से अमरिका पीछे हटने से युरोप में हथियारों की स्पर्धा भडकेगी, यह दावा युरोप के विश्‍लेषक कर रहे है| आने वाले समय में रशिया पूर्व युरोपीय देशों की सीमा के पास परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करेगी और रशिया के मिसाइल युरोप की दिशा में तैयार रहेगी, यह डर युरोप के माध्यमों ने व्यक्त किया था|

इस पृष्ठभुमि पर फ्रान्स ने ग्याराह घंटों का अभ्यास करके अपनी परमाणु क्षमता का प्रदर्शन किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.