बारामुला से आतंक का सफाया – जम्मू-कश्मीर का पहला आंतकी मुक्त जिला बना

बारामुला – जम्मू-कश्मीर के बारामुला में बुधवार के दिन सुरक्ष दलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था| इसके बाद इस जिले से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया होने का ऐलान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया| इसके साथ ही कश्मीर घाटी में बारामुला पहला आतंकी मुक्त जिला साबित हुआ है|

जम्मू-कश्मीर में दो वर्षों से सुरक्षा दलों ने ‘ऑपरेशन ऑल आऊट’ शुरू किया है| जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करने के लिए हाथ में लिए इस मुहिम के तहेत अबतक कई आतंकियों को ढेर किया गया है| वर्ष २०१८ में २५० से अधिक आतंकी सुरक्षा दलों के साथ हुई मुठभेड में ढेर हुए है और ५० से अधिक आतंकियों को पकडा गया है| इस वजह से फिलहाल आतंकियों की उपस्थिति अब दक्षिण कश्मीर में ही बची है और यह क्षेत्र भी श्रीनगर के नजदिकी १०० किलोमीटर तक सीमित रहा है|

उत्तर कश्मीर में सबसे पहले ‘ऑपरेशन ऑल आऊट’ की शुरूआत की गई थी| उसके बाद दक्षिण कश्मीर में इस मुहिम का दुसरा चरण लगभग छह महीनों पहले शुरू शुरू किया गया था| उत्तर कश्मीर से आतंकियों का लगभग सफाया हुआ है| कश्मीर घाटी में बारामुला यह पहला आतंकी मुक्त जिला हुआ है|

बुधवार के दिन सुरक्षा दलों ने की संयुक्त कार्रवाई में ‘लश्कर ए तोयबा’ का आतंकी शोहेब अखून और उसके दो साथी ढेर हुए थे| यह तीनों भी बारामुला के निवासी थे| इन आतंकियों को शरणागती स्वीकारने का अवसर दिया गया था| लेकिन उन्होंने सुरक्षा दलों पर गोलाबारी करने से उन्हें ढेर किया गया| यह तीनों मारे जाने से बारामुला में अब एक भी आतंकी बचा नही है, ऐसा जम्मू-कश्मीर पुलीस के सूत्रों ने कहा है|

बारामुला जिला ९० के दशक से आतंकी गतिविधियों की वजह से झुज रहा है| लेकिन, सुरक्षा दलों के ‘ऑपरेशन ऑल आऊट’ की वजह से आतंकी यहां से भाग खडे हुए है| वही, कुछ आतंकियों ने शरण ली है| इससे बच निकले आतंकियों को सुरक्षा दलों की कार्रवाई में ढेर किया गया| इस वजह से आतंकियों के समर्थक बौखला गए है और आने वाले समय में सुरक्षा दल इस क्षेत्र में शांति और सुव्यवस्था स्थापित करेगी, यह स्पष्ट तौर पर दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.