चीन के पुलिस तैनाती पर फिजी फिर से सोचेगा

वॉशिंग्टन – पैसिफिक द्वीप देशों में चीन की सैन्यकी आक्रामकता की वजह से अविश्वास बढ़ता दिखाई दे रहा है। फिजी जैसे द्वीप देश ने चीन के साथ पुलिस सहयोग से संबंधित किए समझौते पर फिर से सोच-विचार करना शुरू किया है। फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबूका ने इससे संबंधित ऐलान किया। इस वजह से फिजी में तैनात चीन के पुलिस बल को जल्द ही हटाया जा सकता है।

वर्ष २०११ में फिजी की उस समय की सैन्य हुकूमत ने चीन के पुलिस बल को अपने देश में प्रवेश देने का निर्णय किया था। इसके अनुसार फिजी के पुलिस को चीन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और चीनी अधिकारी फिजी में तैनात हैं। अपने देश में हुई चीन की पुलिस तैनाती पर फिजी के नए प्रधानमंत्री सितिवेनी राबूका ने सत्ता की बागड़ोर संभालते ही आलोचना की थी। साथ ही फिजी के पुलिस को चीन से प्रशिक्षण पाने की आवश्यकता नहीं हैं, यह कहकर इससे संबंधित किए समझौते पर फिर से सोचा जाएगा, ऐसा राबूका ने कहा है।

चीन के कर्ज का फंदा और सैन्यकी आक्रामकता का अहसास हुए पैसिफिक द्वीप देशों की चीन संबधित नीति में अब बदलाव होने लगे हैं। फिजी के प्रधानमंत्री का यह ऐलान यही बात रेखांकित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.