चीन के स्थापना दिन की पृष्ठभूमि पर हॉंगकॉंग के नजदिकी क्षेत्र में डेढ लाख सैनिकों की तैनाती

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग/बीजिंग – चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के ७० वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के लिए अडंगा बन रहे ‘हॉंगकॉंग’ पर नियंत्रण पाने के लिए नई कोशिष शुरू हुई है| हॉंगकॉंग की सीमा से जुडे चीन के ‘ग्वांगडॉंग’ क्षेत्र में करीबन डेढ लाख पुलिस तैनात किए गए है| इन पुलिसों को तैयार रहने के आदेश भी दिए गए है| पिछले महीने में चीन ने हॉंगकॉंग के निकट ‘शेन्झेन’ में हजारों सैनिकों ने किए दंगाविरोधी अभ्यास के फोटो जारी करके हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी थी|

अक्तुबर १ यह दिन चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत का स्थापना दिन है और पूरे चीन में यह दिवस ‘नैशनल डे’ के तौर पर मनाया जा रहा है| इस दिवस के अवसर पर पूरे देश में संचालन, पटाके फोडने के साथ सांस्कृतिक कला जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है| लेकिन, इस वर्ष ‘नैशनल डे’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों की छाया है| चीन में इन कार्यक्रमों की बडे जोरों से तैयारी शुरू है| लेकिन, हॉंगकॉंग में होेनवाले कार्यक्रम से पटाके जलाने के और अन्य कार्यक्रम रद्द किए गए है|

इसी ‘नैशनल डे’ के अवसर पर चीन की हुकूमत ने ‘ग्वांगडॉंग’ क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक तैनात करने की बात सामने आयी है| इस क्षेत्र में डेढ लाख पुलिसों को ‘नैशनल डे’ तक तैयार रहने को कहा गया है| इसके अलावा ‘ग्वांगडॉंग प्रांत के रक्षा दलों के ठिकानों को अभ्यास करेन की सूचना भी दी गई है| इसमें लाईव्ह फायर ड्रिल्स का भी समावेश है| ‘ग्वांगडॉंग’ के अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने अभ्यास की तैयारी दिखाने वाले वीडिओ भी प्रसिद्ध किए है|

हॉंगकॉंग में चीन के विरोध में शुरूप्रदर्शनों को करीबन चार महीने पुरे हुए है, फिर भी इस की तीव्रता अभी कम नही हुई है| हॉंगकॉंग में चीन समर्थक प्रशासन ने किए वादे के बाद भी शहर की जनता में असंतोष कायम है, यही  बात प्रदर्शनों को प्राप्त हो रहे समर्थन से स्पष्ट हो रही है| प्रदर्शनों में शहर के अलग अलग गुट भी शामिल हो रहे है और प्रदर्शनों का दायरा भी लगातार बढते हुए दिख रहा है|

यह प्रदर्शन कुचलने के लिए स्थानिय सुरक्षा यंत्रणा कडी कार्रवाई कर रही है| लाठीचार्ज, आंसुगैस, पानी के फंवारे, पैलेटस् का इस्तेमाल आक्रामकता के साथ शुरू है| यह प्रदर्शन रोकने के लिए इसमें हिंसा करवाकर उकसाया गया गया है, यह आरोप करके करीबन डेढ हजार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है| दुसरी ओर चीन की हुकूमत हॉंगकॉंग में लष्करी अड्डे को तैयारी रकने के आदेश दिए है और अपने युद्धपोत भी तैनात किये है|

हॉंगकॉंग के निकट होनेवाले शेन्झेन में अर्धसैनिक बल की टुकडीयां भी तैनात हुई है और किसी भी क्षण शहर में प्रवेश करेगी, यह इशारा लगातार दिया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर अब ग्वांगडॉंग में डेढ लाख सैनिकों की तैनाती ध्यान आकर्षित कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.