हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में हिंसा का विस्फोट – रेल्वे स्टेशन पहुंचे प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने की मारपीट

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग – ‘स्टँड विथ हॉंगकॉंग’ जैसे नारों के साथ चीन की हुकूमत के विरोध में हॉंगकॉंग में जनतंत्र के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा का बडा विस्फोट हुआ है| शनिवार के दिन हॉंगकॉंग पुलिस ने रेल्वे गाडियां एवं स्टेशनस् में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को?‘बैटन’ से मारपीट की| पुलिस की इस अमानुष कार्रवाई की कडी गुंज हॉंगकॉंग के अन्य हिस्सों में सुनाई देने लगी है और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने की घटनाएं भी सामने आयी है|

कुछ दिन पहले ही चीन की हुकूमत ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों की सभी मांगे ठुकराई है, यह समाचार प्रसिद्ध हुआ था| इस के साथ ही हॉंगकॉंग की सुरक्षा यंत्रणा ने प्रदर्शनों का नेतृत्त्व कर रहे चार प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया था| इसी बीच चीन ने हॉंगकॉंग के लष्करी अड्डे पर नए सैनिक तैनात करने के फोटो प्रसिद्ध किए गए थे| एक के पीछे एक हुई यह घटना चीन की हुकूमत से प्रदर्शन खतम करने के लिए उठाए कदम होने के दावे विश्‍लेषक एवं माध्यमों ने किए थे|

चीन ने शुरू की हुई इन गतिविधियों पर प्रदर्शनकारियों ने और भी आक्रामक भूमिका अपनाने के संकेत दिए थे| शनिवार के दिन हॉंगकॉंग के कई हिस्सों में हजारों प्रदर्शनकारी सरकारी दफ्तर, रेल्वे स्टेशन्स, पुलिस ठानों के नजदिकी क्षेत्र तक जा टकराएं| इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की| इस दौरान रेल्वे स्टेशन्स पर मौजुद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीयां चलाई|  एक एक प्रदर्शनकारी को पकडकर चार से पांच पुलिस मारपीट करते इस दौरान सामने आए फोटों एवं व्हिडिओ से दिखाई दे रहा है|

इस कार्रवाई की तीव्र प्रतिक्रिया हॉंगकॉंग के अन्य हिस्सों में उमडी| प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी देनेवाले पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके गए| कुछ हिस्सों में पुलिस के हथियार छिनने की भी कोशिश होने का दावा किया गया है| कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में मुठभेड हुई है और शहर के अलग अलग अस्पतालों में ३० से अधिक घायल दाखल होने की जानकारी दी गई|

शनिवार के दिन हुई इस हिंसा के बाद रविवार के दिन हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने फिर से हवाई अड्डे को लक्ष्य करना शुरू किया| हवाई अड्डे की ओर जानेवाले रास्ते प्रदर्शनकारियों ने रोक रखे और यातायात में बाधा बनाई| इस कारण हॉंगकॉंग पहुंचे विदेशी लोगों को बडा नुकसान उठाना पडा है और इससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज करने की कडी आशंका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.