रशियन राजदूत से की भेंट को लेकर अमरीका के ऍटर्नी जनरल के इस्तीफ़े की माँग

वॉशिंग्टन, दि. २: अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की प्रचारमुहिम का हिस्सा होते समय विद्यमान ऍटर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने रशियन राजदूत से भेंट की होने के मामले को लेकर, अमरीका के राजनीतिक क्षेत्र में फिर से खलबली मची है| पिछले महीने में रशियन राजदूत से भेंट करने के मुद्दे को लेकर ट्रम्प के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार मायकल फ्लिन को मजबूरन इस्तीफ़ा देना पड़ा था| सेशन्स की इस भेंट की जानकारी सामने आने के बाद डेमोक्रट पार्टी ने उनके इस्तीफ़े की माँग आगे की है|

दो ही दिन पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने, ‘व्हाईट हाऊस’ की कुछ खुफिया जानकारी अग्रसर मीडिया में खुली हो रही होकर, उसके पीछे पूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा और उनके प्रशासन के अधिकारियों का गुट ज़िम्मेदार है, ऐसा इल्ज़ाम लगाया गया था| यह अपने खिलाफ राजनीति शुरू होकर, आगे चलकर भी इसी प्रकार की राजनीति शुरू ही रहेगी, ऐसे संकेत राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने एक मुलाकात के दौरान दिये थे|

ऍटर्नी जनरल जेफ सेशन्स की भेंट के बारे में जानकारी प्रकाशित होने से ट्रम्प के दावो को पुष्टि मिली है ऐसे दिखाई देता है| अमरीका के अग्रसर रहनेवाले अखबार ‘वॉशिंग्टन पोस्ट’ ने, सेशन्स के संदर्भ में ख़बर प्रकाशित की है| इस ख़बर में, पिछले साल सितंबर महीने में सेशन्स ने रशिया के अमरीका स्थित राजदूत सर्जेई किसलिया से दो बार भेंट की थी, ऐसा लिखा गया था| सेशन्स ने यह भेंट सिनेटर और ‘सिनेट’ के ‘आर्म्ड सर्विसेस कमिटी’ के सदस्य के तौर पर की थी|

लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने ऍटर्नी जनरल के पद पर चुनने के बाद संसद में हुए सुनवाई में सेशन्स ने, रशियन अधिकारी के साथ अपनी भेंट नहीं हुई, ऐसा दावा किया| इस मुद्दे को लेकर, विरोधी पक्ष रहनेवाली डेमोक्रॅट पार्टी ने ज़ोरदार हमला करते हुए, सेशन्स ने कसम खाकर भी झूठा बयान दिया, ऐसा इल्ज़ाम लगाया| कसम खाकर झूठ बोले होने के कारण सेशन्स इस्तीफ़ा दें, ऐसी माँग डेमोक्रॅट पक्ष की वरिष्ठ लीडर नॅन्सी पेलोसी ने की| लेकिन सेशन्स ने उनके उपर लगाये गये इल्ज़ामों को झुठलाया है|

‘ट्रम्प की प्रचारमुहिम के संदर्भ में मैनें कभी भी रशियन अधिकारियों से भेंट नहीं की| फिलहाल मुझपर लगाये जा रहे इल्ज़ामों के संदर्भ में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। यह सब झूठ है’ ऐसा खुलासा ऍटर्नी जनरल सेशन्स ने एक निवेदन द्वारा दिया है| अमरीका के न्याय विभाग के प्रवक्ता ने सेशन्स के जवाब का समर्थन किया| सेशन्स ने गुमराह करनेवाला जवाब नहीं दिया, ऐसे न्याय विभाग की प्रवक्ता सारा फ्लोअर्स ने कहा|

सेशन्स के मुद्दे पर राजनीतिक संघर्ष चल रहा है, तभी अमरिकी संसद की ‘हाऊस इंटेलिजन्स कमिटी’ ने, सन २०१६ के राष्ट्राध्यक्षीय चुनाव में रशिया के कथित हस्तक्षेप के मामले की जाँच करने को मान्यता दी है| कमिटी के प्रमुख डेव्हिड नन्स ने बुधवार के दिन एक निवेदन द्वारा इसकी जानकारी दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.