‘राष्ट्रसंघ आतंकवादविरोधी प्रस्ताव मंजूर करें’ : रक्षामंत्री की माँग

नई दिल्ली, दि. ६: आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा को सबसे अधिक खतरा रहनेवाले आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए भारत ने समर्थन दिये गए प्रस्ताव को फ़ौरन स्वीकृत करें, ऐसी माँग भारतीय रक्षामंत्री ने की| राजधानी नई दिल्ली में एक परिषद को संबोधित करते समय रक्षामंत्री ने यह माँग की| इसी दौरान उन्होंने, पाकिस्तान द्वारा ‘प्रॉक्सी वॉर’ के तौर पर किये जा रहे आतंकवाद के इस्तेमाल की भी आलोचना की|

आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा

नई दिल्ली में ‘इन्स्टिट्यूट ऑफ डिफेन्स स्टडीज् ऍण्ड ऍनालिसिस’ इस अभ्यासगुट द्वारा, आतंकवाद के मुद्दे पर परिषद का आयोजन किया गया है| इस समय भारत के रक्षामंत्री के साथ साथ, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार ने भी पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकवाद पर ज़ोरदार हमला किया| भारत ने, आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद का प्रभावी सामना करने के लिए, ‘कॉम्प्रिहेन्सिव्ह कन्व्हेंशन ऑन इंटरनॅशनल टेररिझम’ (सीसीआयटी) नाम का प्रस्ताव तैयार किया था|

भारत ने सन १९९६ में यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्रसंघ में पेश किया था| लेकिन इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्रसंघ ने अभी तक स्वीकृत नहीं किया है| भारत ने उसमें, आतंकवाद की दुनिया के स्तर पर एक ही व्याख्या रहनी चाहिए, ऐसी आग्रही भूमिका अपनायी है| पिछले कई सालों में, संयुक्त राष्ट्रसंघ के कई व्यासपीठों पर भारत ने ‘सीसीआयटी’ के मामले में आग्रही भूमिका अपनायी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.