‘एससीओ’ की बैठक के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ताशकंद में दाखिल

ताशकंद/नई दिल्ली – चीन, रशिया और भारत समेत मध्य एशियाई देशों का समावेश होनेवाले ‘शांघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइझेशन’ (एससीओ) की बैठक के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंग उझबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में दाखिल हुए। इस समय उन्होंने उझबेकिस्तान तथा कझाकस्तान के रक्षामंत्री से भेंट करके उनके साथ रक्षा सहयोग के साथ ही, अन्य मुद्दों पर चर्चा की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंग तीन दिन के ताशकंद दौरे पर हैं।

‘एससीओ’अगले महीने में ‘एससीओ’ की वार्षिक बैठक संपन्न होगी। उससे पहले इस गुट के सदस्य देशों के विदेश तथा रक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाई जा रही है। पिछले महीने में ताशकंद में ‘एससीओ’ के विदेशमंत्रियों की बैठक संपन्न हुई थी। उसके बाद अब रक्षामंत्रियों की बैठक बुलाई गई होकर, उसमें रशिया तथा चीन के रक्षामंत्री भी सहभागी होनेवाले हैं।

रशिया-युक्रेन युद्ध, अफगानिस्तान और क्षेत्रीय स्तर पर की चुनौतियाँ इन मुद्दों पर ‘एससीओ’ की बैठक में चर्चा होगी, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी। तीन दिवसीय परिषद के दौरान भारत के रक्षामंत्री रशियन रक्षामंत्री सर्जेई शोईगू से मुलाक़ात करने की संभावना बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.