मुंबई के फोर्ट इलाक़े की इमारत दुर्घटना में मृतकों की संख्या १० पर पहुँची

Mumbai-Fortमुंबई – गुरुवार को मुंबई के फोर्ट इलाक़े में ६ मंजिला इमारत गिरकर हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या १० पर पहुँची है। शुक्रवार को मलबे के नीचे से ४ शवों को बाहर निकाला गया। बचाव कार्य अभी जारी ही है, ऐसा ‘राष्ट्रीय आपत्ती निवारण पथक’ (एनडीआरएफ) के अधिकारी ने कहा है। गुरुवार को ही मालाड के मालवणी इलाक़े में दो मंजिला मकान गिरकर हुई दुर्घटना में २ लोगों की जान गई थी।

Mumbai-Fortमुंबई में जारी तूफ़ानी बारिश के कारण, गुरुवार शाम को फोर्ट इलाक़े में ८० साल पुरानी ‘भानुशाली’ इमारत का एक भाग गिर गया था। इस इमारत के मलबे के नीचे ३० से अधिक लोग फँसे होने का डर जताया जा रहा था। २३ लोगों को बचाने में कामयाबी मिली; वहीं, १० लोगों के शव मलबे के नीचे से निकाले गए हैं।

इस इमारत की  मरम्मत का काम चालू था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह काम रुका था, ऐसा ‘म्हाड़ा’ ने कहा है। पालिका ने इस इमारत को अति खतरनाक घोषित करने के बाद इमारत के काफी लोगों ने घर खाली कर दिए थे। इसी बीच, पिछले ७ सालों में मुंबई में इमारत गिरकर हुई दुर्घटनाओं में ३०० लोगों की जानें गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.