यूरोप में अगले चार महीनों के दौरान ७ लाख लोगों की कोरोना से मौत होगी – ‘डब्ल्यूएचओ’ का इशारा

कोपनहेगन/बर्लिन – यूरोप में कोरोना की लहर का दायरा और तीव्रता खतरनाक तरीके से बढ़ रही है और अगले चार महीनों के दौरान सात लाख लोगों की इससे मौत हो सकती है, यह इशारा ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाईज़ेशन’ (डब्ल्यूएचओ) ने दिया है| यूरोप में हररोज़ कोरोना से हो रही मौतों की संख्या बढ़कर चार हज़ार तक जा पहुँची है, इस ओर भी ‘डब्ल्यूएचओ’ ने ध्यान आकर्षित किया| मात्र सात दिनों के दौरान यूरोप में कोरोना संक्रमितों की संख्या में ११ प्रतिशत बढ़ोतरी होने का इशारा दिया गया है|

कोरोना से मौतयूरोप में कोरोना संक्रमितों का कुल आँकड़ा आठ करोड़ के करीब पहुँचा है और लगभग १५ लाख की मौत हुई है| सितंबर के अन्त से यूरोप में कोरोना के संक्रमित और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है| विश्‍वभर में सिर्फ यूरोप में ही कोरोना की तीव्रता बढ़ने की ओर ‘डब्ल्यूएचओ’ लगातार ध्यान आकर्षित कर रही है| नवंबर के हर हफ्ते में यूरोप के संक्रमित और मृतकों का आँकड़ा भयंकर पद्धति से बढ़ने की बात सामने आ रही है और इस पर स्वास्थ्य संगठन ने तीव्र चिंता जताई है|

बुधवार के दिन ‘डब्ल्यूएचओ यूरोप’ ने विशेष निवेदन जारी करके यूरोप में चिंताजनक स्थिति की जानकारी साझा की| इसके अनुसार यूरोप में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते हफ्ते की तुलना में ११ प्रतिशत बढ़ी है| यूरोपिय देशों में कोरोना से मरने वालों का आँकड़ा अब ४,२०० तक जा पहुँचा है| सितंबर में इनकी संख्या २,१०० थी| ऐसे में अब यूरोप में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर १५ लाख तक जा पहुँची है|

कोरोना से मौतलेकिन, कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी और मृतकों की संख्या पर गौर करें तो अगले चार महीनों में यूरोपिय देशों की स्थिति अधिक चिंताजनक होने की संभावना है| यूरोप के २५ देशों की स्वास्थ्य यंत्रणाओं पर प्रचंड़ भार बढ़ सकता है, ऐसा ‘डब्ल्यूएचओ यूरोप’ ने कहा है| इससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है| मार्च २०२२ के अन्त तक यूरोप में कोरोना के मृतकों की संख्या बढ़कर २२ लाख तक पहुँचेगी, यह ड़र स्वास्थ्य संगठन ने व्यक्त किया है| बीते हफ्ते जारी की गई ब्रिटीश युनिवर्सिटी की रपट में यह इशारा दिया गया था कि, कोरोना की लहर और तीन लाख लोगों की जान लेगी| लेकिन, ‘डब्ल्यूएचओ यूरोप’ का इशारा स्थिति अधिक ड़रावनी होगी, यह संकेत दे रहा है|

यूरोप के प्रमुख देश जर्मनी की स्वास्थ्यमंत्री ने भी कोरोना की लहर को लेकर गंभीर इशारा दिया है| ‘शायद कुछ लोगों को हमारा बयान चुभेगा लेकिन, फिलहाल जर्मनी में शुरू ठंड़ का मौसम खत्म होने तक जो जर्मन नागिरक टीका लगवाएंगे वे ही कोरोना से बच पाएंगे और शेष नागरिकों की मौत होगी, यही सच्चाई होगी।’ ऐसा इशारा जर्मनी के स्वास्थ्यमंत्री जेन्स स्पैहन ने दिया है| जर्मन सरकार ने देश में फिर से लॉकडाऊन का ऐलान करने के संकेत दिए हैं| जर्मनी के अलावा चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया में भी लॉकडाऊन का ऐलान करने की चर्चा शुरू हुई है| ऑस्ट्रिया और नेदरलैण्ड में बीते हफ्ते में ही ‘लॉकडाऊन’ का ऐलान किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.