चीन ने तिब्बत में तैनात किए होवित्झर तोंप

Third World Warल्हासा: तिब्बत में टैंक तैनात करके भारत पर दबाव बना रहे चीन ने अब तिब्बत में ‘मोबाईल होवित्झर’ तोंपे तैनात किए है| चीन के सरकारी वृत्तपत्र ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने यह समाचार दिया है| चीन की यह तैनाती अन्य किसी भी देश के विरोध में नही है बल्कि इस तैनाती का लक्ष्य सिर्फ भारत ही रहेगा यह स्पष्ट हो रहा है|

चीन, तिब्बत, तैनात, होवित्झर, तोंप, ल्हासा, ग्लोबल टाईम्सचीन के सोशल मीडिया पर चिनी लष्कर के विश्‍लेषकों ने इस वृत्त का समर्थन करने की जानकारी ग्लोबल टाईम्स ने प्रसिद्ध की है| भारत और चीन की सेना २०१७ में ‘डोकलाम’ क्षेत्र में एक दुसरे के सामने खडी हुई थी| उस समय चिनी जवानों के साथ दिखाई पडी ‘पीएलसी-१८१’ तोंप फिलहाल चीन ने तिब्बत में तैनात किए है| यह तोप विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र में तैनात करने के लिए उपयुक्त है|

यह तोंप लगभग ५० किलोमीटर दूरी तक हमला कर सकती है| इस तोंपों के दायरे में भारत का भूभाग आ रहा है और चीन की यह तैनात भारत की सुरक्षा के लिए चुनौती साबित हो रही है| इन तोपों की तैनाती से पर्वतीय क्षेत्र में चीन के लष्कर की क्षमता में और भी बढोतरी होगी, यह दावा चीन के विश्‍लेषक कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.