‘साऊथ चाइना सी’ में अमरिका को प्रत्युत्तर देने के लिए चीन कर सकता है दो युद्धपोत तैनात – चीन के अधिकारी की डींग

Third World Warबीजिंग – ‘इसके आगे यदि अमरिकाने अपनी युद्धपोत चीन के निकट के सागरी क्षेत्र में तैनात की तो उसे प्रत्युत्तर देने के लिए चीन भी दो युद्धपोत रवाना करे| एक युद्धपोत अमरिकी युद्धपोत को रोकेगा और दुसरा युद्धपोत अमरिकी युद्धपोत से टकरा कर हमला करेगा| चीन की सागरी क्षेत्र में अमरिकी युद्धपोतों की दखलअंदाजी हम कदापि बर्दाश्त नही करेंगे, ऐसी डींग चीन की वायु सेना के अधिकारी ‘दाई शु’ इन्होंने की है| पिछले महीने में ही अमरिका की विमान वाहक युद्धपोत ‘युएसएस रोनाल्ड रिगन’ ने चीन के निकट के ‘साऊथ चाइना सी’ क्षेत्र में गश्त की थी|

चीन में पिछले हफ्ते लष्कर और प्रशासकीय अधिकारीयों की एक परिषद का आयोजन किया गया| इस परिषद में लष्करी अधिकारी, विश्‍लेषक और सत्ता पक्ष के सदस्य उपस्थित रहे| इस परिषद में ‘साऊथ चाइना सी’, ‘तैवान’ और ‘अमरिका-चीन’ संबंधों पर चर्चा हुई| इस दौरान चीन के अधिकारी और विश्‍लेषकों ने चीन के सामर्थ्य पर वर्णन करते समय ध्यान आकर्षित करने वाले वक्तव्य किए|

चीन की वायु सेना अधिकारी दाई शु इन्होंने ‘साऊथ चाइना सी’ में चीन की नौसेना अमरिकी युद्धपोतों को खुले तौर पर प्रत्युत्तर दे, ऐसा उकसाने वाला बयान करके खलबली मचाई| साथ ही चीन की हुकूमत ‘साऊथ चाइना सी’ में अमरिकी गतिविधियों के विरोध में कार्रवाई करने से क्यो बच रही है, यह सवाल भी उन्होंने उपस्थित किया| इसके अलावा उन्होंने चीन की हुकूमत को तैवान के साथ संघर्ष करने के लिए तैयार होने की सलाह भी दी|

‘साऊथ चाइना सी’ में उकसाने की वजह से चीन को तैवान पर लष्करी कार्रवाई करनी ही होगी| इस प्रकार के उत्तेजन से चीन और तैवान के विलयन के लिए गति मिलेगी| चीन को कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा| नीति के अनुसार एक अवसर मिलते ही तैवान पर कब्जा करने के लिए तैवान को तैयार रहना चाहिये, इन शब्दों में ‘दाई शु’ इन्होंने तैवान पर आक्रमण करने का समर्थन किया| वही राजधानी बीजिंग के विद्यापीठ में कार्यरत प्राध्यापक हुआंग जिंग इन्होंने यह दावा किया है की, अमरिका की विदेश नीति में चीन को चुनौती देने की क्षमता नही है|

पिछले महीने में ही दो अमरिकी विमान वाहक युद्धपोतों ने ‘साऊथ चाइना सी’ में विशाल युद्धाभ्यास किया था| इस युद्धाभ्यास के पहले अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन इन्होंने ‘साऊथ चाइना सी’ में चीन की आक्रामकता बर्दाश्त नही करेंगे यह चेतावनी दी थी| उसके पहले चीन इस सागरी क्षेत्र में अवैध तरिके से टापू का निर्माण करके ‘साऊथ चाइना सी’ का सैन्यीकरण कर रहा है, यह आरोप बोल्टन ने किया था| साथ ही ‘साऊथ चाइना सी’ में अमरिकी नौसेना की गश्त दस गुना बढाने की चेतावनी भी उन्होंने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.