हिजबुल्लाह के १ लाख राकेटस् इस्रायल की दिशा में तैनात – हिजबुल्लाह के क्रमांक दो के नेता की चेतावनी

Third World Warबैरूत/जेरूसलेम – इस्रायल के लष्कर ने हिजबुल्लाह का दुसरा सुरंग खोज निकाला है और इस वजह से बेचैन हुए हिजबुल्लाह ने इस्रायल को धमकाया है| हिजबुल्लाह के एक लाख से अधिक राकेटस् इस्रायल की दिशा में तैनात किए है| इस वजह से तेल अवीव के साथ इस्रायल के सभी शहर हिजबुल्लाह की राकेटस् की निषाने पर है और इस्रायल की सुरक्षा ढाल गिर पडी है| इस्रायल का एक भी कोना हिजबुल्लाह के राकेटस् से बच नही सकता, ऐसी चेतावनी हिजबुल्लाह के क्रमांक दो के नेता ‘शेख नईस कासेम’ इन्होंने दी है| इस वजह से इस्रायल-लेबनान सीमा पर तनाव में भी बढोतरी हुई है|

लेबनान में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता कासेम ने स्थानिय ईरान स्थित अरबी वृत्तसंस्था ‘अल वालेक’ को दी मुलाकात के दौरान इस्रायल को धमकाया है| इसके लिए कासेम ने २००६ में हुए इस्रायल-लेबनान जंग की याद दिलाई| २००६ से इस्रायल को लेबनान सीमा के निकट कार्रवाई करना मुमकिन नही हुआ है| इसके विपरित पिछले कुछ वर्षों से हिजबुल्लाह की क्षमता में बढोतरी हुई है| इस कारण हिजबुल्लाह के राकेट हमले हम सहन नही कर सकते, यह इस्रायल ने अपनी लष्करी चर्चा के दौरान स्वीकार किया है| इस वजह से लेबनान के विरोध में जंग शुरू करने का इस्रालय विचार भी ना करे, यह दावा कासेम ने किया|

२००६ में इस्रायल के दो सैनिकों को अगवा करने के बाद इस्रायल ने लेबनान के विरोध में संघर्ष शुरू किया था| ३४ दिन चले इस संघर्ष में हिजबुल्लाह के आतंकियों ने इस्रायल पर चार हजार पांच सौ राकेटस् छोडे थे| इस तुलना में पिछले बाराह वर्षों में हिजबुल्लाह ने बटोरे राकेटस् की संख्या भयंकर तादाद में बढी है, यह हिजबुल्लाह के नेता ने दी धमकी से स्पष्ट हुआ है| इसके पहले हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला ने भी १ लाख से अधिक राकेटस् जमा होने का दावा किया था| तो, इस्रायली लष्कर ने भी हिसबुल्लाह की शस्त्र सज्जता इस्रायल की सुरक्षा के लिए खतरा है, यह कहकर संयुक्त राष्ट्रसंघ को कार्रवाई करने के लिए कहा था|

इस दौरान, लेबनान सरहद के निटक इस्रायल ने शुरू की हुई कार्रवाई की वजह से इस क्षेत्र में तनाव बना है| हिजबुल्लाह के ‘टेरर टनेल’ पर शुरू की कार्रवाई की पृष्ठभुमि पर इस्रायली लष्कर ने लेबनीज नागरिकों को दुसरी जगह स्थानान्तरित होने की दर्ख्वास्त की है| वही, इस्रायल को लेबनान के जंग शुरू नही करनी है, लेकिन हिजबुल्लाह ने इस्रायल को युद्ध के लिए मजबूर किया तो लेबनान को अश्मयुग में धकल ने की चेतावनी इस्रायल के एक वरिष्ठ नेता ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.