यमन के संघर्ष में सऊदी की सहायता बरकरार रखेगा अमरिका – अमरिकी विदेश मंत्रालय

Third World Warअबू धाबी – पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में और यमन में शुरू संघर्ष में मानवाधिकार का उल्लंघन करनेवाले सऊदी अरेबिया को अमरिका इसके आगे लष्करी सहायता ना करे, यह सूचना की गई थी| लेकिन सऊदी ने यमन में हौथींयों के विरोध में शुरू किया संघर्ष काफी अहम है, यह कहकर ट्रम्प प्रशासन ने अमरिकन सिनेट की सूचना स्पष्ट शब्दों में ठुकराई है| यमन में ईरान का प्रभाव ना बढे एवं एक और चरमपथी संगठन अमरिका के अरब देशों के लिए खतरा ना बने, इस लिए अमरिका सऊदी को कर रही सहायता इसके आगे भी बरकरार रहेगी, यह ऐलान अमरिका ने किया है|

यमन में हौथी बागीयों के विरोध में सऊदी और अरब एवं खाडी के मित्र देशों ने शुरू किए संघर्ष पर अमरिकी सिनेट से नाराजगी व्यक्त की जा रही है| ट्रम्प इनके विरोधकों ने अमरिका सऊदी के साथ शुरू सहयोग से वापसी करे, यह मांग भी रखी थी| यमन पर हमले कर रहे सऊदी ने मानवाधिकार का उल्लंघन किया है, यह आरोप भी किया गया था| तुर्की में शुरू सऊदी के दूतावास में पत्रकार खशोगी की हत्या होने के बाद अमरिकी सिनेट में सऊदी के विरोध में आवाज और भी तीव्र हुई है|

हफ्ते पहले अमरिकी सिनेट में सऊदी के साथ शुरू लष्करी सहयोग से वापसी करने का अहम निर्णय हुआ| ट्रम्प प्रशासन इस सहयोग से वापसी करे, इसके लिए अमरिकी सिनेट ने दबाव बनाया था| लेकिन, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यह स्पष्ट किया था की, खशोगी मामले की वजह से सऊदी के साथ शुरू सहयोग में बदलाव नही होगा| खाडी क्षेत्र में ईरान का प्रभाव बढ रहा है तभी सऊदी जैसे सहयोगी देश की साथ छोडना अमरिका के हित में नही रहेगा, यह चेतावनी अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने दी थी|

उसके बाद रविवार के दिन अमरिकी विदेश मंत्रालय ने फिर एक बार यमन संघर्ष में सऊदी अरेबिया को अमरिका का समर्थन बरकरार रहेगा, यह गवाही दी| ‘सऊदी के साथ शुरू सहयोग से वापसी करे इसके लिए हमपर दबाव बनाया जा रहा है| लेकिन ट्रम्प प्रशासन सऊदी के साथ शुरू सहयोग पर कायम है| यमन में हौथी बागियों के विरोध में संघर्ष कर रहे सऊदी और अरब देशों के गठबंधन का समर्थन करना अत्यंत जरूरी है| यमन के संघर्ष से अमरिका ने वापसी की तो मित्र देशों को और यमन में आतंकियों का समर्थन करनेवालों को गलत संदेश प्राप्त होगा, ऐसा अमरिकी विदेश मंत्रालय के खाडी विभाग के मंत्री टिमोथी लेंडर्कींग ने स्पष्ट किया है|

अमरिका को स्थिर और संघटित यमन की अपेक्षा है| लेकिन यमन में ईरान समर्थक आतंकियों की वजह से सऊदी अरेबिया, संयुक्त अरब अमरिकात और खाडी के अन्य अरब देशों की सुरक्षा के लिए खतरा ना बने, यह भी अमरिका के लिए उतना ही अहम है| इस वजह से खाडी क्षेत्र में ईरान का प्रभाव बढाने का अवसर ना मिले इसके लिए अमरिका सऊदी को सहयोग करता रहेगा, यह लेंडर्कींग ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.