अमरिका के ‘सिलिकॉन व्हैली’ में हो रहा निवेश चीन रोकेगा – चीन के पूर्व अधिकारी का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/वॉशिंगटन – हुवेई मामले में अमरिका ने अपनाई आक्रामक भूमिका की वजह से चीनी कंपनियां एवं निवेशकार अमरिका के ‘सिलिकॉन वैली’ (सूचना एवं तंत्रज्ञान क्षेत्र) में निवेश पूर्ण तौर पर रोकेंगे, ऐसी चेतावनी चीन के केंद्रीय बैंक के भूतपूर्व उपाध्यक्ष ने दी है| अमरिका एवं चीन में शुरू व्यापार युद्ध का रूपांतर ‘तंत्रज्ञान युद्ध’ में हो सकता है, ऐसा डर चीन के केंद्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष ‘झू मीन’ ने व्यक्त किया है| पिछले वर्ष कैनेडा में हुवेई के कार्यकारी संचालिका एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी वैंगझाऊ मेंग इनपर की हुई कार्रवाई के बाद चीन एवं पाश्चात्य देशों में नया तनाव निर्माण हुआ है और उसके गंभीर परिणाम व्यापारी सहयोग पर होने के संकेत मिल रहे हैं|

अमरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में ‘सैन फ्रांसिस्को’ शहर के निकट का परिसर ‘सिलीकॉन वैली’ के तौर पर पहचाना जाता है| इस क्षेत्र में सूचना तंत्रज्ञान क्षेत्र के प्रमुख एप्पल, फेसबुक, गूगल जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्यालय हैं| इसके व्यतिरिक्त हजारों कंपनियों के कार्यालय इस भाग में होकर सिलिकॉन वैली अमरिका के सूचना तंत्रज्ञान क्षेत्र के केंद्र के तौर पर पहचाना जाता है| पिछले कुछ वर्षों में चीन ने अमरिका में सूचना तंत्रज्ञान क्षेत्र के कंपनियों में निवेश किया है और कई कंपनियों का स्वामित्व चीन के पास होने की बात कही जा रही है|

इस पृष्ठभूमि पर चीन के केंद्रीय बैंक में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर काम करने वाले ‘झू मीन’ ने दी चेतावनी ध्यान केंद्रित करने वाली है| हुवेई मामले में कनाडा ने वैंगझाऊ मेंग की गिरफ्तारी के बाद जबरदस्त गतिमान गतिविधियां हुई है और अमरिका एवं कनाडा के साथ कई यूरोपीय देशों ने चीनी कंपनियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए कदम उठाए हैं| चीन के शीर्ष कंपनी में चीन सरकार एवं लष्कर से हित संबंध होने से चीन की सत्ताधारी हुकूमत बौखला उठी है|

‘हुवेई’ के मेंग की गिरफ्तारी के बाद चीन ने कनाडा के लगभग १३ नागरिकों को अलग अलग कारणों से चीन ने कब्जे में लिया है| कनाडा के एक नागरिक पर नशीले पदार्थ का व्यापार करने का आरोप रखकर उसे सीधे मृत्युदंड सुनाया गया है| यह घटना दो देशों के संबंध अधिक बिगाड़ने वाली है| कनाडा ने चीन की इस कार्रवाई का तीव्र निषेध जताया है और इस मामले में अमरिका एवं यूरोपीय देश कनाडा के पक्ष में खड़े होते सामने आ रहे हैं|

कैनेडियन नागरिक के विरोध में कार्रवाई के बारे में किसी भी प्रकार की सहूलियत देने से चीन ने इनकार किया है| चीन के इस इनकार के पृष्ठभूमि पर हुवेई के वैंगझाऊ मेंग को अमरिका को सौंपने की तैयारी शुरू होने का वृत्त सामने आ रहा है| इस वृत्त से चीन अधिक बौखला उठा है और अमरिका एवं कनाडा परिणाम के लिए तैयार रहे, ऐसा सूचित किया है| पर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्पने चीनी कंपनियों के विरोध में कार्रवाई शुरु रखने के संकेत देने से हुवेई मामला अधिक बिगड़ने की आशंका दिखाई देने लगी है|

चीन के वरिष्ठ अधिकारी ने अमरिका में चीनी निवेश रोकने के बारे में दी चेतावनी उसी का भाग दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.