इस्रायल को धमकाने से पहले सीरिया में अपने ठिकानों की स्थिति का ईरान ब्यौरा करे – इस्रायली प्रधानमंत्री का ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी को इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम/तेहरान – इस्रायल ने सीरिया में किए हवाई हमले के बाद ईरान की कुदस् फोर्सेस के प्रमुख जनरल कासेम सुलेमानी इन्होंने इस्रायल पर मिसाइल हमले करने की धमकी दी है| लेकिन, यह धमकी दे रहे सुलेमानी पहले इस्रायल के हमलों के बाद सीरिया में ईरान बने लष्करी ठिकानों की हुई स्थिति की ठिक से जांच करे, ऐसी कडी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने दी है|

रविवार के रात इस्रायल ने सीरिया में ईरान के लष्करी ‘कुदस् फोर्सेस’ इस दल के हथियारों के भंडार और अन्य ठिकानों को नष्ट किया| इस्रायल के इन हमलों में ईरान के १२ लष्करी सैनिक भी मारे जाने की जानकारी सामने आयी थी| ईरानी लष्कर के प्रभावी अधिकारी और सीरिया में शुरू संघर्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे ‘कुदस् फोर्सेस’ के प्रमुख जनरल सुलेमानी इन्होंने इस्रायल के इस कार्रवाई पर कडी प्रतिक्रिया दी है| ‘इस्रायल के सीरिया में शुरू हमलों को रोकना हो तो इस्रायल में बेंजामिन नेत्यान्याहू इनकी सरकार दुबारा सत्ता पर ना आने दे, यही सबसे अच्छा विकल्प है| इसके लिए ईरान को इस्रायल में दूर तक राकेट हमलें जारी रखने होंगे, यह प्रस्ताव सुलेमानी इन्होंने रखा है| खाडी क्षेत्र के एक समाचार पत्र ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी के ऐसे उकसाने पर जोरदार आलोचना की है| इस्रायल के चुनाव में हस्तक्षेप करने के बजाय सुलेमानी खुद पहले सीरिया में बने ईरान के लष्करी ठिकानों की दुर्दशा का ब्यौरा करें| इस्रायल के प्रधानमंत्री बने रहने तक सीरिया में ईरान के लष्करी ठिकानों पर हमलें शुरू रहेंगे, यह ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने किया है|

अबतक इस्रायल ने सीरिया में सौ से अधिक बार हवाई हमलें किए है| इस्रायल सरकार या लष्कर ने इन हमलों की जिम्मेदारी स्वीकारी नही थी| लेकिन, पिछले कुछ दिनों से इस्रायल के प्रधानमंत्री सीरिया में ईरान के लष्करी ठिकानों पर हमलें करने की घोषणा कर रहे है| साथ ही अमरिकी सेना की सीरिया से वापसी या अन्य किसी भी देश की रुकावट सीरिया में बने ईरान के लष्करी ठिकानों पर शुरू इस्रायल के हमलें रोक नही सकती, यह चेतावनी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.