ब्रेक्जिट की गडबडी की वजह से ब्रिटेन की हंसी हो रही है – बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रमुख का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – संपूर्ण दुनिया ब्रिटेन की तरफ ध्यान दे रही है| एक समय पर ब्रिटेन यह देश स्थिरता का दीपस्तंभ के तौर पर पहचाना जा रहा था| अब ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमा प्रतिदिन हास्यजनक होती जा रही है| यह अब काफी है| उद्योग क्षेत्र की सहनशीलता खत्म हो रही है, ऐसे कड़े शब्दों में सिमेन्स इस बहुराष्ट्रीय कंपनी के ब्रिटेन में प्रमुख जुर्गन मेयर ने ब्रिटेन सरकार को फटकारा है| पिछले कई महीनों में ब्रेक्जिट के मुद्दे पर ब्रिटेन के राजनैतिक क्षेत्र में जबरदस्त गड़बड़ी हुई है और देश अराजकता की दिशा में जाने के दावे प्रसार माध्यमों से हो रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रमुख से सुनाए गए कड़े बोल ध्यान केंद्रित कर रहे हैं|

मूल जर्मन होनेवाले सिमेन्स इस बहुराष्ट्रीय कंपनी की ब्रिटेन में बड़ी तादाद में निवेश एवं व्यापार है| देश में अग्रणी के औद्योगिक उपक्रमों में समावेश होनेवाले इस कंपनी में १५००० कर्मचारी काम करते हैं| ब्रिटेन में सिमेन्स का वार्षिक उत्पन्न लगभग ५ अरब पाउंड से अधिक है| यह पृष्ठभूमि ध्यान में लेते हुए इस कंपनी के प्रमुख ने ब्रिटेन के संसद सदस्यों को लिखा खुला पत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है|

पॉलीटिको इस वेबसाइट पर प्रसिद्ध किए इस पत्र में जुर्गन मेयर ने ब्रिटेन के संसद में ब्रेक्जिट के मुद्दे पर शुरू गड़बड़ी पर जबरदस्त नाराजगी व्यक्त की है| ब्रिटेन के संसद सदस्य अब एकजुट दिखाते हुए तत्काल निर्णय ले, ऐसा आवाहन सिमेन्स के प्रमुख ने किया है| उस समय ब्रेक्जिट पर होनेवाले विभिन्न विकल्पों में ‘कस्टम्स यूनियन’ का विकल्प समझौते के तौर पर स्वीकारने जैसा होकर, उसकी वजह से आर्थिक सुरक्षा एवं स्थिरता को प्रोत्साहन मिलेगा, ऐसा सूचित किया है|

ब्रेक्जिट के मुद्दे पर फिलहाल शुरू उथल-पुथल की वजह से ब्रिटेन आर्थिक एवं व्यापारी स्तर पर बनी अपनी प्रतिमा तबाह कर रहा है, ऐसी चेतावनी मेयर ने दी है| आर्थिक स्थिरता एवं निवेश के लिए प्रसिद्ध होनेवाले ब्रिटेन का रूपांतर वित्त व्यवस्था के लिए खतरनाक होनेवाले देशों की तरफ हो रहा है, यह कहते हुए ब्रिटिश सांसदों का ध्यान केंद्रित किया है| ब्रेक्जिट के बारे में शुरू गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन में निवेश घटने का रिपोर्ट हालही में प्रसिद्ध हुआ था| जिसकी वजह से सिमेन्स के प्रमुख ने दिए चेतावनी ध्यान केंद्रीत कर रही है|

दौरान ब्रेक्जिट के मुद्दे पर नया मार्ग ढूंढने के लिए सोमवार को संसद में फिर प्रयत्न शुरू होनेवाले हैं और आनेवाले दिनों में नए प्रस्ताव दाखिल होंगे, ऐसे संकेत संसदीय सूत्रों ने दिए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.