ईरान और इराक के लिए बाहरिन ने जारी की ‘ट्रैव्हल वॉर्निंग’

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमनामा – अमरिका और ईरान के बीच बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर खाडी क्षेत्र के देशों ने सावधानी बरतने के लिए प्रावधान करना शुरू किया है| खाडी क्षेत्र में अमरिका का मित्रदेश बाहरिन ने ईरान और इराक में जा रहे अपने नागरिकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है| साथ ही इन दोनों देशों में रहनेवाले नागरिकों को स्वदेश लौटने के आदेश दिए है|

अमरिका ने ईरान की ईंधन निर्यात रोकने के साथ ही खाडी क्षेत्र में ईरान के हितसंबंधों को लक्ष्य करने की भी चेतावनी दी है| इसे जवाब देते समय ईरान ने भी खाडी क्षेत्र में अमरिकी अड्डे, दूतावास और मित्रदेशों को लक्ष्य करने की धमकी दी है| इस वजह से अमरिका के खाडी क्षेत्र के मित्रदेश और उनके नागरिकों के लिए भी खतरा बना है और इन देशों ने सुरक्षा के लिए गतिविधियां शुरू की है|

बाहरिन के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए ‘ट्रैव्हल वॉर्निंग’ जारी की है| इसमें ईरान और इराक की अस्थिरता, पिछले कुछ दिनों में खराब हो रही स्थिति एवं सुरक्षा और स्थिरता के लिए बने खतरे का जिक्र किया गया है| बाहरिन के नागरिका इन दोनों देश की यात्रा से दूर रहे, यह स्पष्ट चेतावनी भी विदेश विभाग ने दी है| ऐसे में ही ईरान और इराक के रहनेवाले बाहरिन के नागरिक स्वदेश लौटे, यह निवेदन भी किया गया है|

इस दौरान, ईंधन क्षेत्र की शीर्ष कंपनी ‘एक्झॉन मोबिल’ ने इराक के ईंधन क्षेत्र में कार्यरत विदेशी कर्मचारियों को वापस बुलाया है और इस के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी कंपनी ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.