इराक के शियापंथी नेता सद्र ने किया अमरिका के विरोध में प्रदर्शनों के लिए निवेदन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद – प्रति दिन इराक का आकाश, जमीन और सार्वभूमता का उल्लंघन विदेशी सेना कर रही है| इराक में अमरिका की तैनाती और उनके जरिए हो रहे उल्लंघन के विरोध में इराकी जनता लाखो की संख्या में शांति के साथ और एक होकर प्रदर्शन करें, यह निवेदन इराक के शियापंथी धार्मिक नेता मुक्तदा अल सद्र ने किया है| पर, सद्र ने इन प्रदर्शनों के लिए अभी दिन तय नही किया है|

इराक में शियापंथी धार्मिक नेता के तौर पर आयातुल्ला सिस्तानी का जिक्र किया जाता है| पर, इराक में प्रभावी शियापंथी नेता के तौर पर मुक्तदा अल सद्र की ओर देखा जाता है| वर्ष २००३ में अमरिकी सेना ने इराक के सद्दाम हुसेन की हुकूमत के विरोध में की कार्रवाई का सद्र ने समर्थन किया था| पर, इसके बाद सद्र ने अमरिका और पश्‍चिमी देशों ने इराक में की घुसपैठ का सद्र ने विरोध किया था

सद्र यह ईरान के बडे समर्थक समझे जाते है| पर, पिछले कुछ वर्षों से सद्र और ईरान की हुकूमत के बीच कडे मतभेद होने की बात कही जा रही थी| ईरान ने इराक में स्थापित की हुई सरकार पर भी सद्र ने आलोचना की थी|

इसी बीच दो दिन पहले सद्र ने ईरान की यात्रा की| इस दौरान इराक में स्थित ईरान से जुडे पीएमएफइस हथियारी संगठन के अफसरों से सद्र ने भेंट करने की खबरें प्राप्त हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.