चीन के साथ किया हुआ सैन्य समझौता रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सॉलोमन आईसलैण्ड से गुहार

solomon-islands-australia-2कैनबेरा/बीजिंग – पिछले महीने चीन ने सॉलोमन आईसलैण्ड के साथ सैन्य अड्डे से संबंधित समझौता करके ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड की नींदें उड़ाईं थी| चीन ने सैन्य अड्डा बनाया तो इस क्षेत्र में अस्थिरता निर्माण होगी, इसका अहसास होने पर ऑस्ट्रेलिया ने तुरंत सॉलोमन आईसलैण्ड को इसका अहसास कराने के लिए गतिविधियॉं शुरू की हैं| ‘चीन के सैन्य समझौते से इन्कार करके सॉलोमन आईसलैण्ड पैसिफिक क्षेत्र के पारदर्शी परिवार के सदस्य बनकर रहें’, यह आवाहन ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ मंत्री ने सॉलोमन आईसलैण्ड की यात्रा के दौरान किया|

ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय और पैसिफिक कारोबार विभाग के मंत्री ज़ेड सेसेला ने बुधवार को सॉलोमन आईसलैण्ड का दौरा करके प्रधानमंत्री मनासेह सोगावारे से मुलाकात की| ऑस्ट्रेलिया और सॉलोमन के सहयोग की याद भी उन्होंने सेसेला को दिलायी| इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने सॉलोमन आईसलैण्ड को लगभग १२ करोड़ डॉलर्स की सहायता की है, इस पर भी सेसेला ने ध्यान आकर्षित किया|

solomon-islands-australia-1ऑस्ट्रेलिया सॉलमन आईसलैण्ड की सुरक्षा के मोर्चे पर अहम सहयोगी देश होने का बयान सेसेला ने स्थानीय माध्यमों से बातचीत करते हुए किया| साथ ही सॉलोमन आईसलैण्ड का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं होगा, इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री सोगावारे के वचन की याद भी सेसेला ने दिलायी|

ऑस्ट्रेलियन मंत्री ने सॉलोमन आईसलैण्ड की यात्रा का अमरीका ने स्वागत किया| साथ ही सॉलोमन आईसलैण्ड अपने देश का इस्तेमाल चीन के सैन्य अड्डे के तौर पर ना करने दें, यह आवाहन भी अमरीका ने किया| इस सैन्य समझौते के ज़रिये चीन सॉलोमन आईसलैण्ड का मालिक बन जाएगा, यह इशारा अमरीका ने दिया|

इसी बीच, ऑस्ट्रेलियन मंत्री ने सॉलोमन आईसलैण्ड की यात्रा करने पर चीन का तीव्र बयान प्राप्त हुआ है| चीन और सॉलोमन आईसलैण्ड के सहयोग का ऑस्ट्रेलिया सम्मान करे औप इसमें दखलअंदाज़ी ना करे, यह इशारा चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने दिया|

इसी बीच, सॉलोमन आईसलैण्ड की तरह चीन ने ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी ईस्ट तिमोर और पापुआ न्यू गिनी में भी अपनी गतिविधियॉं बढ़ाई है| इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों की वजह से इस क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा को खतरा है, यह आरोप ऑस्ट्रेलिया लगा रहा है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.