इस्रायल के दुश्मनों पर ऐसे ही हमलें होते रहेंगे – इस्रायली रक्षामंत्री की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलम – ‘इस्रायल के दुश्मनों पर कुछ घंटे पहले जैसी कार्रवाई की, वैसी ही कार्रवाई इसके आगे भी होती रहेगी| गाजा की इस्लामिक जिहाद पर हुआ इस्रायल का हमला इस्रायल के सभी दुश्मनों को संदेशा देनेवाला है| आप ने इस्रायल पर हमला करने की साजिश सुबह में की तो रात तक आप सुरक्षित नही रह सकेंगे’, ऐसी कडी चेतावनी इस्रायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने दी है| वही, इस्लामिक जिहाद ने इस्रायल पर हमलें करना बंद नही किया तो आगे से लेबनान की इस संगठन के प्रमुख को ही लक्ष्य करेंगे, यह चेतावनी इस्रायल ने दी है| सीधे जिक्र किया नही हो, फिर भी इस्रायल ने यह चेतावनी ईरान को ही देने की बात स्पष्ट हो रही है|

इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने मंगलवार तडके गाजा में इस्लामिक जिहाद का वरिष्ठ कमांडर बाहा अबू अल अटा को ढेर किया| इस वजह से गुस्सा हुए इस्लामिक जिहाद ने बुधवार दोपहर तक इस्रायल पर २२० राकेटस् के हमलें किए| इनमें से ९० प्रतिशत राकेटस् गाजा की सीमापर तैनात आयर्न डोम ने नष्ट किए, यह दावा इस्रायली सेना ने दिया है| फिर भी इस्लामिक जिहाद के इस हमले में ४८ इस्रायली नागरिक जख्मी होने का दावा इस्रायल की सेना ने किया|

इस्रायल ने इस हमले को जवाब दिया है| राकेट हमलों के लिए इस्तेमाल हुए इस्लामिक जिहाद के अड्डे, प्रशिक्षण केंद्र इस्रायली लडाकू विमानों ने लक्ष्य किया| इस्रायल की इस कार्रवाई में २३ लोग मारे गए है और इनमें इस्लामिक जिहाद के १२ आतंकी होने की बात इस्रायली सेना ने की है|

पर, गाजा में हमास की यंत्रणा ने इस्रायल के हमलों में पैलेस्टिनी नागरिक मारे जाने का आरोप किया है| साथ ही इस्रायल पर हुए हमलों में हमास भी इस्लामिक जिहाद का साथ दे रहा है, यह ऐलान भी किया गया है| इन गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा समिती और वरिष्ठ लष्करी अफसरों की शीघ्रता में बैठक बुलाई|

इस्रायल पर हमलें करनेवाले इस्लामिक जिहाद के विरोध में किसी भी तरह का रहम नही दिखाएंगे, ऐसा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने माध्यमों के साथ की बातचीत के दौरान स्पष्ट किया| गाजापर हो रही यह कार्रवाई और कुछ दिन जारी रहेगी, यह दावा इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया है| दो दिन पहले इस्रायल के रक्षामंत्री बने बेनेट ने यह इशारा दिया है की, इस्लामिक जिहाद पर हमलें करके इस्रायल ने अपने सभी दुश्मनों को संदेशा दिया है|

गाजा में इस्लामिक जिहाद एवं हमास इन दो आतंकी संगठनों को ईरान का पूरा समर्थन है| वही, लेबनान में हिजबुल्लाह और सीरिया में ईरान से जुडे गुटों ने अपने पैर जमाए है| इस्रायल का घिराव करने वाले ईरान और ईरान से जुडे गुटों को सामने रखकर इस्रायली रक्षामंत्री ने यह इशारा दिया है, ऐसा दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है|

वही, इस्रायली शहरों को लक्ष्य करनेवाली गाजा की इस्लामिक जिहाद अपने हमलें समय पर बंद कर दे, नही तो लेबनान में छिपकर बैठे इस आतंकी संगठन का प्रमुख झियाद अल नखाला को भी मार गिराएंगे, यह चेतावनी इस्रायल ने दी है| गाजापट्टी में बाहापर हमला हुआ, इसी दौरान सीरियन राजधानी दमास्कस में इस्लामिक जिहाद के अन्य एक नेता के घर पर भी हमला हुआ था| सीरियन हुकूमत ने इन हमलों के लिए इस्रायल को जिम्मेदार कहा था|

इसी बीच गाजा से इस्रायल पर हुए हमलों पर दुनियाभर से आलोचना हो रही है| इस्रायल पर हुए आतंकी  हमलों का किसी भी प्रकार से समथ नही हो सकता, ऐसा जर्मनी ने कहा है| वही, अमरिका ने इस्रायल के समर्थन में खडी होने का ऐलान किया है| अमरिका के विदेश मंत्रालय ने यह घोषित किया है| उसके बाद सोशल मीडिया पर कई भारतीय नागरिक इस्रायल ने आतंकियों के विरोध में शुरू की कार्रवाई का स्वागत करते दिखाई दिए है| इस लडाई में भारत भी इस्रायल के साथ है, यह विश्‍वास भी यह भारतीय नागरिक व्यक्त कर रहे है| भारत में इस्रायली दूतावास ने इस समर्थन का संज्ञान लेकर भारतीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.