ऑस्ट्रेलिया की समृद्धि में चीन का रहा योगदान याद रखें – चीन के राजदूत का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/कॅनबेरा – ‘ऑस्ट्रेलिया पिछले २८ वर्षों से लगातार आर्थिक प्रगति कर रहा है| व्यापार में हो रहे लाभ पर ऑस्ट्रेलिया हमेशा अपनी पीछ थपथपाता है| लेकिन, इस देश के कुछ लोग इन प्रगति के पीछे होनेवाले कारण भुलते दिखाई दे रहे है| ऑस्ट्रेलिया के आर्थिक प्रगति में चीन का विकास और चीन एवं ऑस्ट्रेलिया में व्यापारी, आर्थिक एवं अन्य क्षेत्रों में हो रहा सहयोग प्रमुख घटक है, यह याद रखें’, इन शब्दों में चीन के ऑस्ट्रेलिया में नियुक्त राजदूत चेंग जिंगये ने ऑस्ट्रेलियन नेतृत्व को चेतावनी दी|

पिछले कुछ महीनों में व्यापार, ‘साउथ चाइना सी’ और ‘इंडो-पैसिफिक क्षेत्र’ समेत कई मुद्दों पर ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंधों में तनाव बना है| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चीन के साथ आम संघर्ष करने की भूमिका खुले आम अपनाई है और किसी भी स्थिति में चीन का दबाव या हस्तक्षेप बर्दाश्त नही करेंगे, यह इशारा भी दिया है| इस वजह से पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में अपना प्रभाव बढाने की कोशिश कर रहे चीन में हुकूमत कर रहे नेताओं में बेचैनी बनी है|

दो महीनों पहले चीन के विदेशमंत्री वैंग यी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ बने संबंध बिगडने की बात का स्वीकार किया था| चीन यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बडा व्यापारी भागीदार देश है और पिछले कुछ वर्षों में चीन ने ऑस्ट्रेलिया में काफी बडी मात्रा में निवेष किया है| इस वजह से चीन के साथ व्यापारी संबंधों में कडवाहट आने पर ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को बडे झटके लग सकते है| ऑस्ट्रेलियन नेतृत्व चीन ने शुरू की गतिविधियों का एहसास नही रख रहा है और इसी कारण चीन ने ऑस्ट्रेलिया को परिणामों का एहसास कराने की कोशिश शुरू की हुई दिख रही है|

चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत ने ७० वर्ष पूरे किए है और इसी अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में नियुक्त चीन के राजदूत ने आर्थिक प्रगति का मुद्दा उपस्थित करना, यह ऑस्ट्रेलियन नेतृत्व को संदेश देने की कोशिश होने की बात दिख रही है| अमरिका और ऑस्ट्रेलिया के संबंध फिलहाल अच्छी स्थिति में है और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हाल ही में की अमरिका की यात्रा के दौरान भी यह स्पष्ट हुआ था| अमरिका ने ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘रेअर अर्थ’ एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग करने के लिए की हुई पहल चीन को चुनौती देने का हिस्सा समझा जा रहा है| इस वजह से चीन के राजदूत ने दिया इशारा अमरिका के साथ बढ रही नजदिकीयों पर दिया जवाब होने की बात दिखाई दे रही है|

लेकिन, चीन के राजदूत ने किए बयान पर ऑस्ट्रेलियन माध्यमों में कडी प्रतिक्रिया उमड रही है| ऑस्ट्रेलियन विश्‍लेषकों ने चीन के राजदूत ने किया बयान ऑस्ट्रेलिया की जनता कभी भी स्वीकार नही करेगी, बल्कि इससे चीन के विरोध में बनी भावना और भी मजबूत होगी, यह आक्रामक भूमिका रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.